रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर और वाराणसी में कई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाई. रेल राज्यमंत्री ने गाजीपुर-कोलकाता के बीच शब्दभेदी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का शुभारम्भ भी हरी झंडी दिखाकर किया.
वाराणसी को भी मिली कई सुविधाएँ:
- मनोज सिन्हा ने गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस वाया छपरा का औड़िहार स्टेशन से हरी झण्डी दिखा कर शुभारम्भ किया.
- इसके अलावा औड़िहार सारनाथ खण्ड के दोहरीकरण का लोकार्पण किया.
- उन्होंने सादात स्टेशन-गाजीपुर पर नवीनीकृत यात्री सुविधाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया.
- वाराणसी में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बाबतपुर स्टेशन पर यात्री आरक्षण केंद्र और यात्री आश्रय का लोकार्पण किया.
- बाबतपुर स्टेशन पर पी.आर.एस प्रणाली का शुभारंभ किया.
- वाराणसी स्टेशन के प्ले.फॉ.सं 4/5 पर फ़ास्ट फ़ूड यूनिट व स्टेशन परिसर में नवनिर्मित यात्री आशय का शुभारंभ किया.
- स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर प्रतीक्षालय सुविधा व वाराणसी जं. पर एक द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया.
- वाराणसी स्टेशन पर 500 KW पीक क्षमता के रूफ टॉप सौर ऊर्जा संयन्त्र का शिलान्यास किया.
- पूर्ण एल. ई. डी. द्वारा ऊर्जा दक्ष प्रकाश व्यवस्था और स्टेशन बिल्डिंग के विस्तार का शिलान्यास किया.
- मनोज सिन्हा ने वाटर वैंडिंग मशीन का शुभारंभ किया.
- रेल राज्य मंत्री ने मडुवाडीह स्टेशन पर पर 4 एस्कैलेटरों का लोकार्पण कर यात्रियों को समर्पित किया.
- इसके अतिरिक्त दशाश्वमेध घाट पर सामाजिक संस्थाओं के प्रयास से बनी छतरियों को पहले चरण में चयनित पात्रों को उपलब्ध कराया.