उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है. ऐसे में आगामी चुनाव में भय मुक्त वातावरण बनाने के लिए और आचार संहिता के उल्लंघन पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस लगातार सख्ती बरत रहे हैं. इसी दौरान पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान,धरपकड़ अभियान और छापा मारने का अभियान चलाया जा रहा है. ताज़ा मामला शाहजहांपुर का है जहाँ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ चल रहे धरपकड़ अभियान मे विभिन्न थानों की पुलिस ने 59 वारंटियों को गिरफ्तार किया है .
चुनाव तक जारी रहेगा धरपकड़ अभियान
- यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के चलते शाहजहाँपुर में पुलिस द्वारा धरपकड़ अभियान चलाया गया है.
- इस दौरान शाहजहांपुर के विभिन्न थानों की पुलिस ने 59 वारंटियों को गिरफ्तार किया है.
- यही नही पुलिस ने दो जिलाबदर अपराधीयों को भी पकड़ा है.
- बता दें कि एसपी शाहजहांपुर केबी सिंह के आदेश पर पूरे जिले मे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
- एसपी शाहजहांपुर का कहना है कि चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए ये धरपकड़ अभियान जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें :सपा विधायक की पत्नी ने बीच सड़क पर पुलिस को दिखाई दबंगई !