भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी (shalabh mani tripathi) ने कहा है कि ट्रिपल तलाक पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सपने की जीत है जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण और बराबरी की बात कही गई थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार की ईमानदार और मजबूत पैरवी के चलते ही अदालत में मुस्लिम बहनों की जीत हुई और ये फैसला स्वागतयोग्य है.
समाज का हर वर्ग फैसले से खुश:
- शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस फैसले से ना सिर्फ मुस्लिम बहनों में बल्कि समाज के हर वर्ग में खुशी है.
- इस फैसले के अच्छे नतीजे सामने आएंगे.
- त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में भी ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम बहनों की मदद का भरोसा दिलाया था.
उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई लड़ेगी.
सुप्रीम कोर्ट से आया फैसला इस बात का सबूत है कि भाजपा और पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने अपना ये वायदा भी निभाया है.
- त्रिपाठी ने कहा कि ट्रिपल तलाक का मामला काफी वक्त से अदालत में लंबित था.
- मुस्लिम बहनें लंबे समय से ट्रिपल तलाक को लेकर इंसाफ मांग रही थीं.
- लेकिन पहली बार नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने अदालत में इस मामले की ना सिर्फ मजबूत पैरवी की बल्कि सरकार मुस्लिम बहनों की आवाज भी बनी.
- इसके सकारात्मक नतीजे आज सबके सामने हैं.
- अदालत ने मुस्लिम बहनों की पीड़ा को महसूस किया है और उनके पक्ष में फैसला सुनाया है.
- त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर आवाज उठाई थी.
- उन मामलों को लेकर दुख और चिंता भी जताई थी,
- जिसमें ट्रिपल तलाक के चलते तमाम मुस्लिम बहनों की जिंदगी तबाह हो गई है.
पीएम मोदी की कोशिशों का नतीजा:
- प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि ये प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की कोशिशों का नतीजा है.
- आज देश में एक नए अध्याय की शुरूआत हुई है.
- महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान को लेकर ये एक ऐतिहासिक फैसला है.
- इस फैसले को देश के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.
- खासतौर पर मुस्लिम बहनों और उनके परिवार वालों के लिहाज से ये फैसला मील का पत्थर साबित होगा.