उत्तर प्रदेश की राजनीति में आया बहुत बड़ा भूचाल। बता दें कि सत्ताधीन समाजवादी पार्टी अब दो हिस्सों में बाँट गई है।समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को सपा से 6 साल के सपा से निकाल दिया गया है। ऐसे में जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा की ‘हालांकि यह उनके आंतरिक मामला है लेकिन राम गोपाल यादव और अखिलेश को पार्टी से निष्कासित किया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।”
प्रेस वार्ता के दौरान सपा सुप्रीमों ने किया ये ऐलान
- सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ प्रेसवार्ता करने पहुंचे मुलायम सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान जैसे ही इसका ऐलान किया वैसे ही अखिलेश के समर्थकों ने नारेबाजी और हंगामा काटना शुरू कर दिया।
- प्रदर्शन के दौरान महिलाएं भी थीं।
- अखिलेश के समर्थक यूपी के विभिन्न जिलों से आये थे।
- नेता जी के फैसले से अखिलेश समर्थक काफी नाराज हैं।
- अखेलश के समर्थक लगातार हंगामा कर रहे हैं।
- बवाल होने की आशंका से अखिलेश यादव के आवास के बाहर एसएसपी मंजिल सैनी खुद पहुंची उन्होंने बेकाबू भीड़ को काबू में किया।
- वहीं सुरक्षा के लिहाज से मुलायम और शिवपाल के आवास के बाहर भी सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा है।