उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में वन विभाग (illegal vehicles seized) ने पिछले 18 अगस्त से सघन चेकिंग अभियान चला रखा है. आगरा सर्किल में ये चेकिंग अभियान जारी है. कंजर्वेटर रमेश पाण्डेय के निर्देशन में चले इस अभियान को अब तक अभूतपूर्व सफलता मिली है. इस अभियान में कुल 524 अवैध वाहन पकड़े जा चुके हैं. इस अभियान से तस्करों में खलबली मची हुई है.
वन विभाग की टीम पर हमला:
- वन विभाग की टीम फिरोजाबाद-फतेहाबाद के बरी नामक स्थान पर वन उपज की जाँच करने पहुंची थी.
- चेकिंग के दौरान एक ट्रक को टीम ने रोकने का इशारा किया.
- लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक रोकने की बजाय वन विभाग के कर्मचारियों पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की.
- जबकि इसके बाद कई लोग बुलेरो में आये और वो वन विभाग के कर्मचारियों से उलझने लगे.
- उन्होंने विजय कुमार सिंह चौहान फोरेस्टर के स्टार नोच लिया.
- वहीँ जानलेवा हमला भी किया और मारपीट की.
- जान लेने की नियत से एक अज्ञात ने गोली भी चलाई .
- करीब 30 लोगों ने वन विभाग की टीम के साथ मारपीट की जिसमें कई कर्मचारी चोटिल हुए.
- वहीँ सरकारी वाहन ट्रक की टक्कर के कारण क्षतिग्रस्त हो गया.
- वन विभाग द्वारा इस मामले में मुक़दमा भी दर्ज कराया गया है.
- संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है जबकि कट्टे के साथ को गिरफ्तार भी किया गया है.
60 लाख से ज्यादा वसूला गया राजस्व:
- उत्तर प्रदेश की आगरा जनपद में वन विभाग द्वारा रात में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
- जिसके तहत जिले की सड़कों पर घूम रहे अवैध वाहनों को लेकर बड़ी सफ़लता हाथ लगी है.
- पिछले 14 दिनों में आगरा वन पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत 524 अवैध वाहनों को पकड़ा है.
- जिनसे अब तक 60 लाख रूपए से ज्यादा का राजस्व वसूला जा चुका है।
- कंजर्वेटर आगरा रमेश पाण्डेय और उनकी टीम ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
- तस्करों के खिलाफ वन विभाग का अभियान बदस्तूर जारी है.
- बीती रात अभियान को मिलकर 14 दिनों में 524 गाड़ियां पकड़ी गयीं.
- 60 लाख से ज्यादा राजस्व वसूला गया जो अपने आप मे रिकॉर्ड है.
- वन विभाग की इस उपलब्धि पर वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कंजर्वेटर रमेश पाण्डेय से फ़ोन पर बात की.
- उन्होंने इस अभियान की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी है.