उत्तराखंड के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन ने मंगलवार को एक प्रेस कॉफ्रेस बुलाकर मुजफ्फनगर से बड़ा दंगा कराने का विवादित बयान देकर बवाल खड़ा किया था। वहीं आज यूपी के शेरपुर गांव में चैम्पियन के समर्थक भारी संख्या में एकत्र होकर प्रशासन के खिलाफ रैली निकाल रहें हैं। चैम्पियन समर्थकों की इस रैली को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। खुद एसपी सिटी संतोष मिश्रा मौके पर मौजूद हैं, और प्रदर्शनकारियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
- मालूम हो कि उत्तराखण्ड के पूर्व विधायक कुवंर प्रणव सिंह चैम्पियन हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। फिलहाल उत्तराखण्ड में काग्रेस के बागी पूर्व विधायक की सदन से सदस्यता रद्द कर दी गयी है।
- उत्तराखण्ड पुलिस प्रशासन ने कुछ दिन पहले राज्य में अराजकता फैलाने के आरोप में चैंम्पियन को उनके राजमहल में जाने से रोक दिया था।
- जिससे नाराज पूर्व विधायक ने उत्तराखण्ड की हरीश रावत सरकार और राज्य प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
- अभी दो दिन पहले चैम्पियन ने प्रेस कॉन्फ्रेस में उत्तराखण्ड पुलिस को चुनौती देते हुए कहा था कि यदि उन्हें रोका गया तो वे बड़ा दंगा करा सकते हैं।
- जिसके बाद आज मुजफ्फरनगर के शेरपुर गांव में बड़ी तादाद में चैम्पियन के समर्थक एकत्र हो गए, इन समर्थकों की संख्या 5 से 6 हजार के करीब बताई जा रही है। आज सुबह से ही शेरपुप गांव में पूर्व विधायक के समर्थकों को जमावड़ा लग गया है।
- प्रशासन ने चौकसी बरतते हुए आरएएफ की कई टुकड़ियां जिले में तैनात कर दी। शेरपुर गांव में भारी संख्या में पुलसि बल तैनात किया गया।
- दोपहर 12 बजे के बाद उत्तराखण्ड के पूर्व विधायक चैम्पियन भी बड़ी तादाद में अपने समर्थकों के साथ गांव में पहुंचे। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने चैम्पियन को प्रदेश की सीमा के बाहर जाने के लिए कहा।
- चैम्पियन पुरकाजी थाना क्षेत्र में पंचायत करना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें पंचायत करने की अनुमति नहीं दी। और जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।