प्रदेश की योगी सरकार ने शिक्षामित्रों का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर यूपी में शिक्षामित्रों का प्रदर्शन बदस्तूर जारी है.
फतेहपुर-
- ताज़ा मामला यूपी के फतेहपुर का है जहाँ गुरूवार 7 सितम्बर को शिक्षा मित्रों ने जमकर हंगामा किया.
- इस दौरान सौ से ज्यादा शिक्षा मित्रों ने अपनी गिरफ्तारी भी दी.
- इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिक्षामित्र अलग-अलग ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं.
चंदौली-
- चंदौली में शिक्षामित्रों प्रदर्शन करते हुएजड़ा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ताला.
- इसके साथ उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर छलने का भी आरोप लगाया.
- इस दौरान शिक्षामित्रों ने ये भी कहा की जब तक हमारी मांग नही मानी जाती, हमारा धरना चलता रहेगा.
- उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि हमलोग कल से जिले के सभी विद्यालयों को बंद कराकर शिक्षण कार्य को बाधित करेंगे.
बांदा-
- यूपी के अन्य जनपदों की तरह ही बांदा में भी शिक्षामित्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
- बांदा में सैकड़ो शिक्षामित्रों ने रेलवे लाइन पर बैठकर प्रदर्शन किया.
- इस प्रदर्शन के चलते झांसी- इलाहाबाद पैसेंन्जर करीब आंधे घंटे तक खड़ी रही.
- इस दौरान पुलिस ने सभी शिक्षामित्रों को हिरासत में लेकर पुलिसलाइन ले आई.
गोरखपुर-
- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में भी शिक्षामित्रों ने जमकर प्रदर्शन किया.
- बता दें कि गोरखपुर में शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं.
- सैकड़ो की संख्या में शिक्षामित्र अर्धनग्न होकर बीएसए कार्यालय प्रदर्शन कर रहे हैं.
- जिसमें वो समान वेतन की मांग कर रहे हैं.
उन्नाव-
- गोरखपुर की तरह ही उन्नाव में भी शिक्षामित्रों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.
- शिक्षामित्रों ने अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ ये प्रदर्शन BSA कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक किया.
- इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- इसके साथ ही मांगे न मानने पर शिक्षामित्रों ने उग्र होकर प्रदर्शन करने की नही बात कही.
- प्रदर्शन के दौरान शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा.
- इस दौरान कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही.