[nextpage title=”shivpal” ]
समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच की जंग अब किसी से छिपी नहीं है। यूपी चुनाव में सपा की हार के बाद से सपा नेता शिवपाल यादव लगातार अखिलेश पर आक्रामक बने हुए हैं और नयी पार्टी के गठन की बात करते दिखाई देते हैं। अब आख़िरकार शिवपाल यादव की नयी पार्टी (shivpal yadav new party) का नाम और गठन की तारीख का खुलासा हो गया है।
[/nextpage]
[nextpage title=”shivpal2″ ]
शिवपाल बनायेंगे नयी पार्टी :
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को 47 सीटें मिली थी।
- इसके बाद से सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल ने अखिलेश पर बयान देना शुरू कर दिया है।
- शिवपाल सार्वजनिक मंच से अखिलेश को उनका चुनाव के पहले किया वादा याद दिलाते रहते हैं।
- अखिलेश ने 1 जनवरी के अधिवेशन में कहा था कि चुनाव जीत कर अध्यक्ष पद वापस कर देंगे।
- मगर अखिलेश के पद वापस न करने पर शिवपाल ने नयी पार्टी बनाने की बात कही थी।
- शिवपाल ने चुनाव प्रचार के समय कहा था कि तुम सरकार बनाना और हम नयी पार्टी बनायेंगे।
ये भी पढ़ें, गोरखपुर दंगे: CM बनेंगे पक्षकार, मीडिया भी घेरे में!
- हालाँकि सपा की सरकार तो दोबारा बनी नहीं और शिवपाल ने अपनी नयी पार्टी नहीं बनाई थी।
- मगर अब गुप्त सूत्रों से शिवपाल यादव की नयी पार्टी और उसके गठन की तारीख पता चली है।
- सूत्रों से खबर है कि शिवपाल यादव अपनी नयी पार्टी का गठन 25-26 सितंबर को करेंगे।
- सपा नेता शिवपाल की इस नयी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह के होने की संभावना है।
- इस नयी पार्टी का नाम अखिल भारतीय समाजवादी पार्टी होने की खबर आ रही है।
- अगर ऐसा हुआ तो समाजवादी पार्टी के नेताओं और वोटबैंक का बँटना तय है।
ये भी पढ़ें, शिवपाल के बाद इस सपा नेता ने किया अखिलेश का विरोध
ये भी पढ़ें, पिता के इलाज के लिए बेटी ने पीएम मोदी को पत्र लिख मांगी मदद
[/nextpage]