समाजवादी पार्टी में अब सब कुछ ठीक दिखाई दे रहा है मगर फिर भी पार्टी में नजरअंदाज कर दिए गये शिवपाल यादव का दर्द सार्वजानिक मंच पर सामने आ ही जाता है। कुछ ऐसा ही फर्रुखाबाद में शिवपाल के एक कार्यक्रम में पहुँचने पर हुआ।
-
शिवपाल ने दिया बयान :
- सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके शिवपाल यादव के पास पार्टी में अभी कोई महत्वपूर्ण पद नहीं है।
- इस बात को वे घुमाकर सार्वजानिक मंच से बोलने से पीछे नहीं हटते हैं।
- फर्रुखाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शिवपाल ने एक और बड़ा बयान दिया है।
- इस कार्यक्रम में शिवपाल यादव काफी भावुक दिखाई दिए और कई बड़ी बातें कही।
- यहाँ पर वे अनार सिंह यादव के बेटे की शादी में वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे हुए थे।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि जो नेता चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगा, वो ही जीत दर्ज कर सकेगा।
- एक बार फिर उन्होंने अपने पास पार्टी में कोई पद न होने का दुःख व्यक्त किया।
- शिवपाल ने कहा कि आज मेरे पास पार्टी में कोई पद नहीं, मैं सिर्फ एक विधायक हूँ।
- उन्होंने कहा कि मैं पूरे उत्तर प्रदेश का भ्रमण कर पार्टी को मजबूत करने पर लगा हुआ हूँ।
- शिवपाल यादव ने कहा कि सपा में गुटबाजी न हुई होती तो इस समय सीएम अखिलेश यादव होते।
- उन्होंने कहा कि मैं बहुत जल्द सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करूँगा।
- शिवपाल ने कहा कि मैं अखिलेश को बताऊंगा कि उन्होंने चुनाव में कौन-कौन सी गलतियां की है।