उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा(shrikant sharma) ने मंगलवार 31 जुलाई को बिजली विभाग की समीक्षा बैठक की थी। यह बैठक उत्तर प्रदेश में बिजली की कमी और बिजली आपूर्ति को लेकर आयोजित की गयी थी।
बिजली आपूर्ति सामान्य होने की दी गयी जानकारी(shrikant sharma):
- योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को सूबे के बिजली विभाग की समीक्षा बैठक की।
- बैठक में ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश में बिजली की कमी और बिजली आपूर्ति को लेकर बात की।
- समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री को बिजली विभाग द्वारा आपूर्ति सामान्य होने की जानकारी दी गयी।
- इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने SLDC पहुंचकर आपूर्ति का जायजा लिया।
- साथ ही श्रीकांत शर्मा ने गांवो और शहरों में हो रही कटौती की भी जानकारी ली।
बिना भेदभाव बिजली देने के निर्देश दिए गए(shrikant sharma):
- समीक्षा बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किये।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, बाजारों के बंद होने के बाद ही बिजली कटौती की जाये।
- उन्होंने आगे कहा कि, बिजली की कटौती बार-बार नहीं होनी चाहिए।
- साथ ही ऊर्जा मंत्री ने एक बार बिजली कटौती की बात कही।
- श्रीकांत शर्मा ने आगे कहा कि, बिजली कटौती से आमजन को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये।
- इसके साथ ही पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव बिजली आपूर्ति के आदेश भी दिए गए।