कालेधन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो नोट बंदी का फैसला लिया इससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। इससे व्यापारी भी परेशान हैं लेकिन सभी मोदी के इस ऐतिहासिक फैसले की सराहना कर रहे हैं। नोटों की बंदी से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। व्यापारी नेताओं के अनुसार बाजार में खुले पैसे न होने और नोट बंदी के कारण रोज करीब 100 करोड़ का नुकसान हो रहा है। वहीँ ग्राहक सामान खरीदने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं।
बाजारों में नजर नहीं आ रहे ग्राहक
- शहर के प्रमुख बाजारों में तो दूर छोटे बाजारों में भी नोट बंदी के कारण ग्राहक नजर नहीं आ रहे हैं।
- यह हाल केवल लखनऊ ही नहीं यूपी से सभी जिलों का है।
- दुकानदारों के मुताबिक ग्राहकों की नोट बंदी के बाद से काफी कमी आयी है इससे कारोबार काफी प्रभावित हुआ है।
- अलीगढ़ में ताला कारोबार काफी प्रभावित हो रहा है।
- 7 अजूबों में शामिल ताजनगरी आगरा में जूता कारोबार प्रभावित हो रहा है।
- कानपुर चमड़े का व्यापार प्रभावित हो रहा है।
- मुरादाबाद में पीतल का कारोबार प्रभावित हो रहा है।
- फिरोजाबाद में चूड़ियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है।
- वहीं लखनऊ में चिकेन का कारोबार प्रभावित हो रहा है।
सब्जी कारोबारियों पर भी दिखा असर
- नए नोट की मांग और पुराने नोटों की बंदी के चलते सब्जी कारोबारी भी ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं।
- सब्जी की दुकानों पर भी ग्राहक पैसों की किल्लत के चलते नहीं आ रहे हैं।
- नोट बंदी का असर पुरे शहर में साफ तौर पर नजर आ रहा है।
- दिन से लेकर रात तक भीड़ से गुलजार रहने वाले बाजारों में पसरे सन्नाटे ने कारोबारियों की नींद उड़ा दी है।
[ultimate_gallery id=”29852″]