मेरठ: एस आई पी एबेकस द्वारा वेस्टर्न यू पी एनुअल अवार्ड्स का किया गया आयोजन
- एस आई पी एबेकस वेस्टर्न यू पी एनुअल अवार्ड्स
- मेरठ रोड स्तिथ रिसॉर्ट्स में एस आई पी एबेकस द्वारा वेस्टर्न यू पी एनुअल अवार्ड्स का आयोजन किया गया
- जिसमें उत्तर प्रदेश की सभी सेंटर्स से आए सेंटर डाइरेक्टर्स नें भाग लिया
- इस अवसर पर चेन्नई से आए इंटरनेशनल डायरेक्टर श्री दिनेश विक्टर ने सभी को प्रोत्साहित किया
- विभिन्न क्षेत्र में उनकी द्वारा की गए कार्यों के लिए सबको सम्मानित किया।
एस आई पी एबेकस की 15 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी
- एस आई पी एबेकस की एरिया हेड श्रीमती रीना अग्रवाल की भव्य प्रेजेंटेशन सभी के द्वारा सहाराही गयी
- रीना जी ने सभी का स्वागत किया व बताया कि एबेकस के द्वारा
- बच्चों के अंदर एकाग्रता, बुद्धिमता, सोचने की क्षमता, मेमरी, व तेज लिखने की गति को बढ़ाया जाता है
- यह कार्यक्रम 5 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए चलाया जाता है
- श्री दिनेश विक्टर ने बताया कि एस आई पी एबेकस में देशभर में लगभग
- 83 हजार बच्चे प्रत्येक सप्ताह एबेकस करने आते हैं
- और यह कार्यक्रम बच्चों की क्षमता को बढ़ाकर उनको भविष्य के लिए तैयार करता है
- इस अवसर पर रिजनल हेड श्री राजेश चड्ढा वह सी एस ओ बिजया दास डॉ रिंकू एस गोयल,
- लोनारका गर्ग, मृदुला जैन, नीरज बालियान, दीपिका सिंघल, वैभव अग्रवाल,
- आकाश पांचाल, शिप्रा सेठ, गुंजन भारद्वाज, तृप्ति जैन उपस्थित थे
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]