Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ‘सर रिचर्ड सरमन सम्मान’ समारोह

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की शान ए अवध इकाई के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के पूर्व दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन शिया पीजी कॉलेज लखनऊ में किया गया। जिसमें शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘सर रिचर्ड सरमन सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

अगले पेज पर तस्वीरों के साथ पूरी खबर पढ़ें-

‘सर रिचर्ड सरमन सम्मान’ यूथ हास्टॅल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यो पर दिया जाता है। ‘सर रिचर्ड सरमन सम्मान’ डॉ. मिर्ज़ा सिब्तैन बेग, डॉ. एम.एम. आबिद अली खान, डॉ. सैय्यद एैमन रज़ा, डॉ. तनवीर हसन, डॉ. सैय्यद हसन मेंहदी, डॉ. तय्यब शमशाद नक़वी, डॉ. सरवत तक़ी, डॉ. अली कौसर रिज़वी, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. इशरत हुसैन, डॉ. अतहर मिर्ज़ा, डॉ. सरताज शब्बर रिज़वी, डॉ. शुजाअत हुसैन, डॉ. आग़ा परवेज़ मसीह अध्यापकों को और ‘यूथ हास्टल गौरव सम्मान’ से छात्रा कु.शतूबा क़मर, छात्र प्रशाान्त गुप्ता सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर इकाई के सचिव पंकज ने अतिथियों व सदस्यों का स्वागत किया और यूथ हॉस्टल के बारे में जानकारी दी। इकाई के उपाध्यक्ष मो. ख़लील ख़ानयूथ हॉस्टल संस्थापक ‘सर रिचर्ड सरमन सम्मान’ और ‘सर रिचर्ड सरमन’ के जीवन पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. यासूब अब्बास, विशिष्ट अतिथियों में इकाई चेयरमैन एस.एन.लाल व प्राध्यापक मोहम्मद मियां द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मान में स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान करके किया गया।

[foogallery id=”175959″]

मुख्य अतिथि डॉ. यासूब अब्बास ने अपने सम्बोधन में यूथ हाॅस्टल के कार्यो की तारीफ करते हुए शिक्षक को जीवन का स्तम्ब बताते हुए कहां कि जिसके जीवन में कोई शिक्षक नही तो वह हाड़-मास का आदमी हो सकता है। लेकिन इन्सान नहीं, हर इन्सान के जीवन में शिक्षक बहुत ही ज़रुरी है। इकाई चेयरमैन एसएनलाल ने अपने सम्बोधन में कहां कि हम यूथ हॉस्टल के सहयोग से कालेज के शिक्षकोें और छात्रों को बहुत ही कम खर्च पर भारत भ्रमण कराना चाहता हूं, अगर कालेज सहयोग करे तो।

कार्यक्रम के अंत में इकाई डॉ. रहबर अख़्तर अन्सारी ने उपस्थित अतिथियों व छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने इकाई के अध्यक्ष गोपेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, डॉ. अनुज सक्सेना, गौरी शंकर, अनुपम रस्तोगी, शशिकांत श्रीवास्तव, मोहम्मद ओवैस, मोहम्मद तारिक अली, गुरदीप सिंह, रंजीता सक्सेना, विशाल सक्सेना ने सहयोग दिया।

Related posts

3 साल के लम्बे वक़्त के बाद बसपा के पार्टी महासचिव आये मीडिया के सामने, सपा पर साधा निशाना!

Divyang Dixit
8 years ago

मैं किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचा… बच्चों माफ करना

Sudhir Kumar
7 years ago

BJP प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पाण्डेय का बयान- अपराधियों पर कार्रवाई से सपा परेशान, अखिलेश सरकार में कानून-व्यवस्था पटरी से उतरी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version