सीतापुर में पिछले दिनों आदमखोर कुत्तों द्वारा बच्चों के मारने की बात सामने आई थी। जिसमें कई मासूमों की मौत हो गई थी। इस मामले में कहा जा रहा था कि वह देशी कुत्ते है तो कोई लकड़बग्घा अथवा जंगली व आदमखोर कुत्ते बता रहा है। जब इस बात की जमीनी हकीकत जानने हमारी टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो पता तथ्य चौकाने वाले सामने आए। इस दौरान हमारी टीम ने ग्रामीणों के साथ साथ प्रत्यक्षदर्शियों एवं मृतक के परिजनों से बात की। जिस दौरान हमारी टीम से बात करते करते परिजनों के आंखों में आंसू आ गए।
बच्चों की हत्या करने वाले घरेलू कुत्ते नहीं जंगली कुत्ते
#RealtyCheck सीतापुर : ग्राम भगौतीपुर बेदौरा की महिलाओं का बयान, बच्चों की हत्या करने वाले घरेलू कुत्ते नही जंगली कुत्ते हैं. @PetaIndia @DmSitapur pic.twitter.com/xOLm4hlya1
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 6, 2018
जब हमारी टीम ने ग्रामीणों से बात की तो आदमखोर जानवर का हुलिया बताया वह बेहद ही डरावना था। हालांकि इस आदमखोर जानवरों के हमले में शिकार हुए बच्चे अब बताने की हालत में नहीं है क्योंकि इन आदमखोर जानवर के हमले में काल के गाल में समा गए हैं। वही एक मासूम जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहा है। जैसा की बताया जा रहा है कि इन जानवरों के बड़े बड़े दांत थे, मोटा जबड़ा था और देखने में जंगली आदखोर कुत्ते जैसे थे। उनका कहना है कि बच्चों की हत्या करने वाले घरेलू कुत्ते नही जंगली कुत्ते हैं। वहीं घटना में मृत बच्चों के जख्म देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसे निशान देशा कुत्तों के नहीं हो सकते हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
पशु चिकित्सक के मुताबिक, बच्चों को किसी जंगली जानवर ने मारा है। बताया जा रहा है यह जंगली जानवर हाईना, सियार या लकड़बग्घा भी हो सकते हैं। क्योंकि सियार अक्सर छोटे बच्चों पर ही हमला कर उन्हें मार कर खाते हैं। हाईना, सियार या लकड़बग्घा बड़ों पर हमला नहीं करते। इसके अनुसार, अभी तक जितने भी बच्चों की मौत हुई है वह मासूम ही है।
#RealtyCheck सीतापुर : ग्राम भगौतीपुर बेदौरा में मृतक बच्चे कासिम की माँ हरतुन से हमारे संवाददाता ने की बातचीत @PetaIndia @DmSitapur @CMOfficeUP @myogiadityanath pic.twitter.com/tfmjPXYuDh
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 6, 2018
गांव से कुत्ते समाप्त होना चिंता का विषय
इस संबंध में पूरा मामला क्या है यह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि अब तक सीतापुर प्रशासन ने करीब 80 कुत्तों की हत्या करवा दी है। इसके चलते गांव में कुत्ते समाप्त होने की कगार पर हैं। अगर कुत्ते समाप्त हो गए तो जंगली जानवरों का हमला और भी गांव में बढ़ जाएगा। क्योंकि अगर कोई जंगली जानवर आता है तो कुत्ते ही उससे लोहा लेकर उसको गांव से बाहर भगाते हैं। लेकिन जंगली जानवर के हमले की अफवाह कुछ इस कदर फैली कि सारे आरोप कुत्तों पर लगे। गांव वालों ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर करीब 80 कुत्तों की हत्या कर दी जो कि इंसानियत को शर्मसार करने वाला है।
मृतक बच्चे के साथी ने बताई हमले की पूरी कहानी
#RealtyCheck सीतापुर : ग्राम भगौतीपुर बेदौरा में मृतक बच्चे कासिम के साथी बच्चे ने बताई जंगली कुत्ते के द्वारा किये गये हमले की पूरी कहानी. @DmSitapur @CMOfficeUP @myogiadityanath @PetaIndia pic.twitter.com/RFcRM4Ddss
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 6, 2018
ग्राम भगौतीपुर बेदौरा में मृतक बच्चे कासिम के साथी बच्चे ने बताई जंगली कुत्ते के द्वारा किये गये हमले की पूरी कहानी बताई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अब तक जो भी कुत्ते मारे गए हैं वो देशी कुत्ते हैं। वहीं आदखोर जंगली कुत्ते एक झुण्ड बनाकर चलते हैं जिसमें 6 से 7 कुत्तों की फौज होती है। अक्सर इन्हें सुबह और शाम को देखा जा रहा है। बताया कि इन आदमखोर कुत्तों को झुण्ड में हमेशा देखा गया है और इन्होंने सिर्फ बच्चों को अपना शिकार बनाया है। वहीं बड़ों के आसपास भी नहीं फटक रहे हैं।
नीलगाय और गाय पर भी किया है हमला
गांव वालों का कहना है कि इन आदमखोर कुत्तों ने केवल बच्चों को ही अपना शिकार नहीं बनाया है, बल्कि नीलगाय पर भी बीती रात हमला किया था। वहीं इन कुत्तों ने एक गाय पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया था। गांव वालों के बेबसी का आलम यह है कि आधा गांव का रातों को जाग कर पहरेदारी कर रहे हैं। वहीं अब परिजन बच्चों को घरों से निकलने नहीं दे रहे हैं।
#RealtyCheck सीतापुर : ग्राम भगौतीपुर बेदौरा में मृतक बच्चे कासिम को जंगली कुत्ते से बचाकर घर तक पहुँचाने वाले ब्रजेश के साथ हमारे संवाददाता की बातचीत. @DmSitapur @CMOfficeUP @myogiadityanath @PetaIndia pic.twitter.com/6qHcyKtjGy
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 6, 2018
प्रशासन ने मथुरा में बुलाई एक्सपर्टों की टीम
बिकट घटना के बाद नींद से जागे सीतापुर जिला प्रशासन ने अब ग्रामीणों के कार्रवाई के बाद आदमखोर कुत्तों को पकड़ने के लिए कमर कस ली है। एसडीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि मथुरा से एक्सपर्टो की टीम बुला ली गई है। गुरुवार की सुबह एक्सपर्ट क्षेत्र के वन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, आदि विभागों के साथ आदमखोर कुत्तों की तलाश में निकले।
#RealtyCheck सीतापुर : आदमखोर जानवर के हमले में मृत बिरेन्द्र के दोस्त ने बताई हमले की आँखों देखी दास्तान. @CMOfficeUP @myogiadityanath @PetaIndia @DmSitapur pic.twitter.com/EGsqOo8doz
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 6, 2018
पीड़ितों से मिलने नहीं पहुंची रीता बहुगुणा जोशी
ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार को कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी रीता बहुगुणा जोशी ब्लाक खैराबाद में आयोजित आजीविका एवं कौशल मेले में आयीं तो उम्मीद जागी कि आज वह शायद पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने पहुंचेगी। अफसोस है कि मंत्री ब्लॉक दफ्तर में सरकारी योजनाओं का बखान करती रही। हलाकि ब्लॉक में कुछ देर प्रधानों के साथ बैठक पर कुत्तों के आतंक की जानकारी ली फिर वापस चली गई। मंत्री के इस रवैया से ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है।
#RealtyCheck सीतापुर : आदमखोर जानवर के हमले में मृत बिरेन्द्र के परिजनों ने कहा यहाँ DM, SDM सहित सभी अधिकारी यहाँ आये थे मगर किसी ने सहायता की कोई जानकारी नही दी. @CMOfficeUP @myogiadityanath @PetaIndia @DmSitapur pic.twitter.com/hEFjMsfke5
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 6, 2018
प्रशासन कर रही है सिर्फ खाना पूर्ति
बता दें कि इस मामले में प्रशासन पूरी तरह खानापूर्ति करने में लगी हुई है। उन्हें किसी भी प्रकार की संवेदना ना ही गांव वाले से है ना ही गांव के बच्चों से। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अधिकारी आए तो थे लेकिन पीड़ित परिजनों को किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान करने का कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया।
रो रो कर सुनाया माँ ने सुनाया अपना दर्द
#RealtyCheck सीतापुर : जख्मी हालत में अपने बेटे को गोद में लेकर दौड़ी माँ ने रो रो कर सुनाया अपना दर्द. @CMOfficeUP @myogiadityanath @PetaIndia @DmSitapur pic.twitter.com/KWPtqnbWJL
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 6, 2018
खुन से लथपथ बच्चें को मां ने इलाज के लिए अपनी गोद में उठाए भागी भागी फिर रही थी फिर वह अपने कलेजे के टुकड़े को बचा ना सकी।ग्रामीणों की मानें तो आदमखोर कुत्तों का शिकार हुए 9 मासूम मौत के मुंह में समा गए। इतना ही नहीं इन कुत्तों के हमले से 18 लोग घायल हो चुके हैं जबकि कुत्तों ने करीब 100 से अधिक लोगों का अब तक काटा है। कुत्तों के आतंक से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने चुन चुन कर कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ग्रामीणों ने कुत्तों को मारने का अभियान चलाकर 30 कुत्तों की हत्या कर दी। कुछ को फांसी पर लटका दिया गया कुछ को जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतारा गया।