उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वायु प्रदूषण स्तर के मामले में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की सूची में दूसरे नम्बर थी, जिसके बाद योगी सरकार ने राजधानी की सड़कों पर पानी के छिड़काव का आदेश जारी किया गया था, जिसके तहत गुरुवार से शहर की सड़कों को पानी से तर करने का काम किया जा रहा है, गौरतलब है कि, सूबे की राजधानी समेत CPCB की रिपोर्ट में गाजियाबाद को पहला नम्बर मिला था।
राजधानी लखनऊ में आतिशबाजियों पर रोक:
- लखनऊ में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए गुरुवार से लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
- इसी के साथ ही राजधानी लखनऊ में शादी समारोह में होने वाली आतिशबाजी को भी रोक दिया गया है।
- जिसके लिए लखनऊ के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
- राजधानी लखनऊ में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है।
- यह आदेश 16 नवम्बर से 15 जनवरी तक जारी रहेगा।
- जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहनों पर माइक लगाकर लोगों से अपील करेगी।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद सभी विभाग हरकत में आ गए हैं।
- जिसके बाद सभी विभाग प्रदूषण को कंट्रोल करने में जुटे हैं।
- साथ ही आतिशबाजी रोकने के लिए धारा 144 भी लागू कर दी गयी है।
आज यहाँ होगा पानी का छिड़काव:
- दमकल विभाग द्वारा आज हैनिमैन चौराहा, चिनहट, हनुमान सेतु बंधा रोड, हाइकोर्ट परिसर समेत दर्जन भर जगह पानी का छिड़काव करेगा।