केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज वाराणसी में हस्तशिल्पकारों के लिए आयोजित दस्तकर चौपाल कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन से पहले स्मृति ने सभागार में मौजूद सभी लोगों से निवेदन किया कि सभी लोग अपने स्थान पर खड़े होकर 15 अक्टूबर को वाराणसी में मची भयानक भगदड़ की घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दें।
- इस दौरान स्मृति ईरानी ने वाराणसी के हस्तशिल्पकारों के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
- केन्द्रीय मंत्री ने वाराणसी के हस्तशिल्पियों के लिए गुरू शिष्य परंपरा की शुरूआत भी की।
- उन्होंने वाराणसी के कारीगरों के लिए टेराकोटा और लकड़ी से विकसित आभूषण में 2000 से अधिक उन्नत टूल कीटों के वितरण की घोषणा की।
- इसके लिए पहले चरण में आज 21 हजार शिल्पियों को 31 करोड़ की लागत से सहायता देने का प्रयास शुरू किया गया।
- उन्होंने कहा कि वाराणसी के शिल्प गुरु हमारे नौजवानों को 6 महीनो की अवधि में शिल्पकला सिखाएँगे।
- अगले दो वर्षों में वाराणसी के 90 हजार शिल्पकारों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के सहायता प्रदान की जाएगी।
बीपीएल परिवारों को मुफ्त टूलकिटः
- स्मृति ईरानी ने कहा कि वाराणसी के हस्तशिल्पकारों के लिए आज यहां विभिन्न परियोजनाओं की शुरूआत की गयी।
- सरकार का प्रयास है की वाराणसी के सभी शिल्पियों को पहचान पत्र के साथ बीपीएल परिवारों को मुफ्त में टूलकिट प्रदान की जाए।
- शिल्पकारों को लाइफ़ इंसोरेंस , मुफ्त जीवन बीमा और डिजाईन वर्कशॉप की सुविधा दी जाएगी।
- इसके साथ ही उन्हें ई – कामर्स साइड से उनका परिचित कराकर, मार्केटिंग के शिल्पकारो की सुविधा दिलवायी जाएगी।