Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पवित्र गंगा जल के साथ कांवड़ पर अपनी माँ को लेकर मेरठ पहुंचा शिवभक्त

Son reach Meerut from haridwar to take his mother on Kanwar

Son reach Meerut from haridwar to take his mother on Kanwar

सावन का महीना चल रहा है और शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं, कोई नंगे पैर तो कोई कांवड़ लिए भोले बाबा के दर्शन को जा रहा है लेकिन एक कलयुगी श्रवण कुमार कांवड़ पर अपनी मां को लिए भोले नाथ के दर्शन कर हरिद्वार से मेरठ तक पैदल आया है. 

हरिद्वार से मेरठ तक मां को उठा पूरी की यात्रा:

आज एक ऐसी भक्ति देखने को मिली जिसमें भक्त भगवान के प्रति जितना श्रद्धावान है, मां की ममता के प्रति भी उसकी उतनी ही आस्था है. भगवान शिव में आस्था रखने वालों के लिए सावन का महीना सबसे पवित्र माना जाता है.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=Oo-jBbr1HYI” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/08/2-1.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
इस महीने में शिव भक्त गंगा से जल भर कर पैदल चलते हुए और सौन्दर्य यात्रा को पूरा करते हुए देश-दुनिया भर के शिवालयों में जल चढ़ाते हैं।
वहीं आज मेरठ में एक ऐसा ही शिव भक्त देखने को मिला जो गंगा जल लेकर भोले बाबा के शिवालय की ओर बढ़ रहा है. पर इस शिव भक्त को अगर कलयुगी श्रवण कुमार कहे तो ये भी उसके लिए सटीक बैठेगा.

कलयुगी श्रवण कुमार ने 15 दिन में की कांवड़ यात्रा:

जहाँ श्रवण कुमार ने अपने बूढ़े माता पिता को तराजूनुमा पालकी में बैठा कर तीर्थ यात्रा करवाई थी वहीं आज मेरठ के परतापुर में भी आज एक बेटा सतेन्द्र कुमार कलयुगी श्रवण कुमार बन गया. शिव भक्त सतेंद्र अपनी बूढी माता रोशनी देवी को तीर्थ यात्रा पर लेकर निकला, उसे भी मां को तीर्थ करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
बता दें कि सतेन्द्र कुमार ने तराजू नुमा पालकी में एक तरफ अपनी माँ रोशनी देवी को बैठाया और वही दूसरी पालकी में माँ के भार के बराबर अमृत गंगाजल रखा और फिर हरिद्वार से मेरठ तक यह यात्रा बड़ी मशक्कत और कठिनाई से पूरी की. इस यात्रा को पूरा करने में सतेंद्र को लगभग 15 दिन लग गये. जब श्रद्धालु मेरठ की सरजमीं पर पहुँचा तो अन्य भव्य कावड़ शिविरों में उनका भव्य स्वागत किया गया और उनकी पूजा भी की गई.
इसके साथ ही सतेंद्र कुमार और उनकी माँ ने सभी श्रद्धालुओ व देशवासियो को सन्देश भी दिया कि सभी को अपने माता-पिता की हमेशा सदैव करनी चाहिये.

ओडीओपी’ समिट का 10 अगस्त को उद्घाटन, राष्ट्रपति होंगे शामिल

Related posts

वीडियो: जब परिवार के सवाल पर भड़क गए थे अखिलेश यादव!

Shashank
8 years ago

राफेल मुद्दे पर आप सांसद संजय सिंह ने कोर्ट में अपना जवाब किया दाखिल

UP ORG Desk
6 years ago

ललौली थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पल्सर बाईक सवार दो लोगों को पकड़ा, उनके पास से 14 किलो गांजा बरामद, गाड़ी की डिग्गी में गांजा लेकर जा रहे थे दोनों, पकड़े गए दोनों युवक कानपुर देहात के रहने वाले, जांच में जुटी पुलिस.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version