Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रेमिका के लिए अपने पिता के खाते से उड़ाए 2.13 लाख रूपये

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के प्यार में इतना दीवाना हो गया कि उसने ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये पिता के खाते से 2.13 लाख रुपये निकाल लिए। साइबर सेल की तफ्तीश में जब बेटे का नाम सामने आया तो खाताधारक ने कार्रवाई से इन्कार कर दिया। एसपी वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि साइबर सेल को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अरविंद सिंह का शहर में स्थित एक निजी बैंक में खाता है। करीब दो सप्ताह पहले उन्होंने एसपी से शिकायत की थी कि उनके खाते से एक साल के दौरान 2.13 लाख रुपये पेटीएम के जरिये निकल गए। एसपी ने मामले की तफ्तीश साइबर सेल को दी। सेल प्रभारी अनूप यादव ने पेटीएम कंपनी से अरविंद के खाते का विवरण लिया तो पता चला कि अलग-अलग मोबाइल नंबर से पेटीएम एकाउंट बनाकर तीन अलग-अलग बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।

एसपी वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि जब साइबर सेल ने एक सप्ताह की मशक्कत के बाद इस पूरे मामले को अंजाम देने वाले युवक हिमांशु का नाम सामने आया। हिमांशु खाताधारक अरविन्द सिंह का पुत्र ही है। हिमांशु ने पुलिस को बताया कि उसने सीतापुर से पॉलीटेक्निक का कोर्स किया है। वह अपने और दोस्तों के मोबाइल से पेटीएम एकाउंट बनाकर एक वर्ष से कभी एक हजार तो कभी 10 अथवा 15 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करके निकाल रहा था। पिता के मोबाइल पर बैंक के मैसेज को वह डिलीट कर देता था। वह यह पैसा अपनी गर्लफ्रेंड और दोस्तों पर खर्च करता था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime news” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

नेतन्याहू संग पीएम मोदी करेंगे अहमदाबाद में रोड शो

Vishesh Tiwari
7 years ago

एसपी के कहने पर बाराबंकी पुलिस पर बेगुनाह पर एफआईआर दर्ज करने का आरोप

Sudhir Kumar
6 years ago

आरटीओ व पुलिस की कृपा से फर्राटे भर रहे डग्गामार वाहन ने युवक को कुचला, युवक की मौके पर दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम, नगर कोतवाली क्षेत्र में गोड़वाघाट पुल के पास की घटना, अवैध वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा, फरार चालक पर मुकदमा दर्ज।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version