देश भर में की गईं नोटबंदी के बाद से ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखे नोट सोशल मीडिया पर खूब शेयर किये जा रहे हैं। इस दौरान दस के नोट से शुरू हुई सोनम की बेवफाई भी डॉलर तक पहुंच गई। लेकिन सोनम गुप्ता कौन है इस रहस्य से अब पर्दा उठ चुका है। बता दें कि सोशल मीडिया से शुरू हुई सोनम की ये बेवफाई अब मंच पर उतर आई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के उमा नाथ बलि प्रेक्षागृह के मंच पर मुकेश वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित हास्य नाटक ” सोनम बेवफा है”का मंचन क्या गया जहाँ पर आखिर सोनम नज़र आ ही गई । नाटक के दौरान अभिनेताओं के अभिनय का मज़ा उठाते हुए लोगों ने जमकर ठहाके लगाये।
हास्य, संदेश के साथ सवाल उठाता नाटक “सोनम बेवफा है “
- बेवजह सोशल मीडिया पर कोई बात शेयर नही करना चाहिए इस बात का सन्देश देता है “सोनम बेवफा है ” नाटक।
- हँसाने के साथ साथ ही इस नाटक के माध्यम से ये भी दिखाने कि कोशिश कि गई है कि सोशल मीडिया पर किसी का नाम लेकर इस तरह से हंसी मजाक करने से उसके नाम पर क्या असर पड़ता है।
- इस नाटक का आरम्भ एक थाने के अंदर से शुरू होता है।
- जहाँ इंस्पेक्टर नोएडा दो चोरो बिरहाना और सहादतगंज के सहारे थाना चलाता है।
- इस दौरान ये ऐलान हो जटा है कि पुराने नोट बंद कर दिए गए हैं।
- नोट की छंटाई के काम में इंस्पेक्टर चोरो को लगा देता है।
- लेकिन उसी समय उसके पास बड़े साहब का फरमान आता है कि नोट पर जिसने सोनम बेवफा लिखा उसका पता लगाना है।
- इंस्पेक्टर को परेशांन देख दोनों चोर उसकी मदद करने के लिए कहते है
- वह उपाय सोंच ही रहे होते है तभी सोनम नाम की लड़की का थाने में प्रवेश होता है।
- इसके बाद मंच पर जो धमाचौकड़ी मचती शुरू होती की लोग ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाते हैं।
- नाटक में मधु सैनी ने सोनम, शक्ति मिश्र ( 8 पी एम्) शेखर श्रीवास्तव (इंस्पेक्टर नोएडा ), सिद्धार्थ श्रीवास्तव(सहादतगंज), ज़फरुल खान (बिरहाना ) और विष्णु ( सोनम प्रेमी ) कि भूमिका निभाई है।