Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एक हुए सपा-बसपा, उधर सोशल मीडिया ने बाँट दी सीटें

sp bsp alliance seats distribution

sp bsp alliance seats distribution

फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली जीत से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की दोस्ती और गहरी हो गयी है। बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी 2019 में सपा और बसपा के गठबंधन में रहने का ऐलान किया है। इसके बाद से यूपी की 80 लोकसभा सीटों के बंटवारे पर गठबंधन में शामिल दलों में चर्चाएँ शुरू हो गयी हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ख़बरें चल रही हैं जिनमें दावा जिलेवार दावा किया जा है कि ये सीट इन दलों में बंटेंगी। हालाँकि इस तरह की खबर की हमारे द्वारा कोई पुष्टि नहीं की जाती है।

इन सीटों पर लड़ेगी बसपा :

सपा और बसपा के साथ कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के महागठबंधन में शामिल होने की खबरें आ रही हैं। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, इस गठबंधन को लेकर बैठकों का दौर जारी है और सीटों का फार्मूला लगभग तैयार हो चुका है। खबरें हैं कि बहुजन समाज पार्टी बिजनौर, संतकबीर नगर, नोयडा, अमरोहा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मोहनलालगंज, डुमरियागंज, सलेमपुर, आगरा, घोसी, लालगंज (आज़मगढ़) मछली शहर, गाजीपुर, रॉबर्ट्सगंज, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, गाज़ियाबाद, हाथरस, अलीगढ़, मेरठ, मुज़फ्फरनगर, फैज़ाबाद, बांदा, अम्बेडकरनगर, बुलन्दशहर, पीलीभीत, शाहजहांपुर सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

 

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने बाबा साहब के नाम में किया संशोधन, प्रमुख सचिव ने दिया आदेश

इन सीटों पर लड़ेगी सपा :

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, इस गठबंधन को लेकर बैठकों का दौर जारी है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, समाजवादी पार्टी रामपुर, सम्भल, आंवला, भदोही, मिश्रिख , हरदोई, कैसरगंज, बहराइच, गोंडा, बांसगांव, गोरखपुर, महराजगंज, बलिया, आज़मगढ़, जौनपुर, चंदौली, मिर्ज़ापुर, श्रावस्ती, इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, बदायूं, कौशाम्बी, देवरिया, झांसी, नगीना, फूलपुर, बस्ती पर चुनाव लड़ सकती है।

 

ये भी पढ़ें: रालोद प्रदेश अध्यक्ष का बयान, कैराना उपचुनाव में जयंत चौधरी होंगे प्रत्याशी

इन सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस और रालोद :

सपा और बसपा के साथ महागठबंधन में कांग्रेस और रालोद के शामिल होने की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सोशल मीडिया के अनुसार, कांग्रेस के खाते में मुरादाबाद, बरेली, उन्नाव, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, कानपुर, फतेहपुर सीकरी, वाराणसी, इलाहाबाद, धौरहरा, फर्रुखाबाद, लखनऊ, सुल्तानपुर,  बाराबंकी, कुशी नगर, सहारनपुर सीटें जा सकती हैं। इसके अलावा रालोद को बागपत, मथुरा, कैराना सीटें मिल सकती हैं।

इसमें सबसे हैरान कर देने वाली बात कांग्रेस को लखनऊ सीट दिया जाना है। यहाँ पर कांग्रेस से ज्यादा मजबूत सपा है फिर भी ये सीट कांग्रेस के खाते में जाना काफी हैरान करता है।

 

ये भी पढ़ें: अखिलेश ने बताया, क्यों डिलीट किया था राजा भैया वाला ट्वीट

Related posts

नाबालिग की रेप के बाद हत्या का खुलासा। 17 साल के किशोर ने रेप के बाद की थी हत्या। किशोर ने हत्या का जुर्म कबूला। आज कब्र से खोदी जाएगी लाश। थाने की पुलिस की भी लापरवाही उजागर। 3 दिन बाद तक दर्ज नहीं की थी रिपोर्ट। थाना निगोही के इनायतपुर गांव की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सोन नदी में उतराता मिला अधेड़ व्यक्ति का शव, अगोरी दुर्ग स्थित दुर्गा मंदिर सोमवार को दर्शन करने गया था व्यक्ति, सोन नदी को पार करते समय डूबने की लोग जता रहे आशंका, चोपन थाना इलाके के करगरा निवासी है मृतक व्यक्ति, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चोपन थाना इलाके के मीतापुर की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

रामनगरी अयोध्या पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य व जगतगुरू स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती

Desk Reporter
4 years ago
Exit mobile version