Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गठबंधन के तहत समान सीटों से लड़ेंगे सपा-बसपा, कनौज से लड़ सकते है सपा अध्यक्ष अखिलेश

SP-BSP will fight Lok Sabha elections under alliance in equal number of seats in UP

SP-BSP will fight Lok Sabha elections under alliance in equal number of seats in UP

यूपी में बराबर बराबर की सीटों पर गठबंधन के तहत सपा-बसपा लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

एक बार फिर उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी की निगाहे है कि  आखिर कौम सी पार्टी उनकी हितेषी है। और कौन सी उन्हें चुनाव के उपरांत नजरंदाज करती है। उसी आकलन के अनुसार  वह जनता उन्हें ही चुनेगी। अब वह किसे चुनती है। यह उनका अपना विवेक देश में सपा व बसपा के बीच लोकसभा चुनाव हेतु लिए महागठबंधन पर मोटे तौर पर सहमति बन गई है।। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व बसपा प्रमुख मायावती के बीच शुक्रवार देर रात तक एक लंबी बैठक में इस मुद्दे पर सहमति बन गई है। वही सूत्रों की मने तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कनौज सीट से लद सकते है इस लोकसभा का चुनाव।  जिस पर अभी किसी ने कोई फाइनली पुष्टि नही की है।

रालोद, कांग्रेस व भाजपा (BJP) के संभावित बागियों के लिए 2 सीटों नहीं उतारेगा अपना प्रत्याशी

बागपत तो अजित सिंह की परंपरागत सीट रही है जबकि जयंत चौधरी मथुरा सीट जीत चुके हैं। लेकिन ये दोनों पिछले लोकसभा चुनाव में अपनी सीट नहीं बचा पाए थे। फिर भी सूत्रों के मुताबिक रालोद पार्टी के लिए मथुरा व बागपत सीट छोड़ी जा सकती है।  कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के लिए रायबरेली व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए अमेठी सीट पर सपा-बसपा गठबंधन अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगा।  गठबंधन को उम्मीद है कि भाजपा छोड़ चुकी सांसद सावित्री बाई फुले अगर सपा-बसपा के साथ आती हैं तो उन्हें एक सीट दी जा सकती है।

साफ़ हुआ गठबंधन से बाहर ही रहेगी कांग्रेस

कई सीटों पर बसपा ने बिना घोषणा के प्रत्याशियों को तैयारी करने को कह रखा है जबकि पूरी तरह खाली हैं कई सीटें। खासतौर पर सपा के प्रभाव वाली  छोड़ी गई हैं सीटें। सपा-बसपा गठबंधन में अभी सीटें चिन्हित होनी बाकी हैं। गठबंधन में शामिल सपा तो अपनी सभी पांचों सिटिंग सीट पर लड़ेगी जबकि बसपा को पिछली बार एक भी सीट नहीं मिली थी।

रिपोर्ट – संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

शाहजहांपुर : आसाराम मामले में पीड़िता के पिता ने कहा, “आसाराम दया के लायक नही”

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : 119 मतदान केंद्रों के 506 पोलिंग बूथों पर वोट पड़ेंगे

Desk
1 month ago

रायबरेली: धूप में खड़े रहे भाजपाई, फिर भी गाड़ी से नहीं उतरी स्मृति ईरानी

Srishti Gautam
6 years ago
Exit mobile version