उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने गुरुवार 12 अक्टूबर को डॉ० राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया था, इसके साथ ही जनेश्वर ट्रस्ट, लोहिया ट्रस्ट और लोहिया पार्क में भी श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया था। गौरतलब है कि, गुरुवार को डॉ० राम मनोहर लोहिया की 50वीं पुण्यतिथि के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। वहीँ इसी बीच राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर एक बार फिर से समाजवादी परिवार में पड़ी दरार(SP feud) साफ़ देखने को मिली है।
शिवपाल जनेश्वर में थे मौजूद तो अखिलेश ने पकड़ा पार्क का रास्ता(SP feud):
- समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया था।
- लेकिन पार्टी के कार्यक्रमों में के बार फिर से मुलायम परिवार में पड़ी दरार साफ़ देखने को मिली है।
- गौरतलब है कि, पुण्यतिथि के चलते सपा ने जनेश्वर-लोहिया ट्रस्ट और लोहिया पार्क में सभाएं आयोजित की थी।
- इसी बीच सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को जनेश्वर ट्रस्ट में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जाना था।
- लेकिन अखिलेश यादव आखिरी समय में लोहिया पार्क पहुँच गए।
- जिसका कारण था कि, उस समय जनेश्वर ट्रस्ट में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव मौजूद थे।
अखिलेश यादव नहीं करते हैं शिवपाल सिंह यादव का सामना(SP feud):
- शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच पारिवारिक घमासान यूपी चुनाव के समय से शुरू हुआ था।
- जब जबरन राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव को पार्टी में हर महत्वपूर्ण पद से हटा दिया था।
- जिसके बाद से अब तक ऐसे कई मौके पड़ चुके हैं जब अखिलेश यादव किसी भी मंच पर शिवपाल का सामना होने से बचते हैं।