कहते हैं कि रस्सी जल गई पर बल नहीं गया। ये कहावत सच कर दिखाई समाजवादी पार्टी के विवादित नेता अतुल प्रधान ने। सत्ता के जाने के बाद भी सपा नेता के तेवर नहीं बदले हैं। सपा नेता अतुल प्रधान ने मेरठ में एमडीए सचिव की जमकर क्लास ली और ये तक कह दिया कि कभी उन्हें एमडीए तक आने की जरूरत नहीं पड़ी। इसके बाद शुक्रवार को सपा के विवादित नेता अतुल प्रधान यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से मिलने पहुंचे हुए थे जहाँ पुलिस ने उन्हें समर्थकों सहित गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञापन देने पहुंचे थे सपा नेता :
सपा नेता अतुल प्रधान मेरठ के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से मिलकर उन्हें ज्ञापन देने पहुंचे हुए थे। ज्ञापन में सपा नेता ने मेरठ के विकास से सम्बंधित कुछ बातें लिख कर सिद्धार्थनाथ सिंह को देने पहुंचे थे। इसमें अतुल प्रधान ने मांग की थी कि SC/ST आन्दोलन में जेल भेजे गए निर्दोष लोगों को छोड़ा जाए और उनके ऊपर से मुक़दमे वापस लिए जाएँ। इसके अलावा उनकी मांग की थी कि मेरठ की स्वास्थ्य सेवाएँ लचर होने के कारण यहाँ पर एक मिनी AIIMS का निर्माण कराया जाए। इसके साथ ही कई अन्य मांगों को लेकर सपा नेता अतुल प्रधान प्रभारी मंत्री से मिलने पहुंचे हुए थे।
गिरफ्तार हुए अतुल प्रधान :
इस मामले को लेकर मेरठ पहुंचे यूपी के स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से मिलने सपा नेता अतुल प्रधान पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने सपा नेता अतुल प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। अतुल प्रधान प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को ज्ञापन देने गए हुए थे। प्रभारी मंत्री के आदेश पर सर्किट हाउस पर अतुल प्रधान की गिरफ्तारी हुई है। मेरठ की सिविल लाइन्स पुलिस ने अतुल को अरेस्ट किया है। प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से जबरन मिलने की मांग पर सपा नेता अतुल प्रधान अड़े थे जिसके बाद पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद स्वयं अपने समर्थकों के साथ गिरफ्तारी दी है।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=Jjh80CL7uWY” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]