Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा नेता ने अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप, पार्टी से दिया इस्तीफा

समाजवादी पार्टी के बागी नेता शिवपाल सिंह यादव ने सेक्युलर मोर्चे का गठन कर यूपी की सभी लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। शिवपाल के इस ऐलान के बाद से सपा नेताओं ने भी पार्टी से इस्तीफ़ा देकर उनके मोर्चे को ज्वाइन करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अभी तक समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता सेक्युलर मोर्चा ज्वाइन कर चुके हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के एक और बड़े नेता ने सेक्युलर मोर्चा ज्वाइन कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं।

सपा संस्थापक सदस्य ने छोड़ी पार्टी :

यूपी के नोएडा सेक्टर 66 में स्थित ऑरेंज पाई होटल में सपा के संस्थापक सदस्यों में गिने जाने वाले व आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ चुके एहसान खान ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया है कि वो अब हिंदुत्व की राजनीति करने लगे हैं। वो सबकुछ भूल गए हैं कि कहीं उनके चाचा और नेता जी भी है।

सपा छोड़ने वाले एहसान खान का कहना है कि उन्होंने अखिलेश को बहुत समझाया कि वो नेता जी के विचारों पर चले ताकि हम सब एक रहें और परिवार एक रहे, लेकिन  उन्होंने एक नही सुनी जिसके कारण आज समाजवादी पार्टी बर्बाद होने की कगार पर आ गई है।

अखिलेश ने तोड़ी उम्मीदें :

सपा नेता ने कहा कि कहना है कि शिवपाल और नेता जी ने जिस उम्मीद से अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाया था, उस उम्मीद को अखिलेश ने मटियामेट कर दिया। उन्होंने कहा कि अब सपा का अब कोई अस्तित्व नही रहा है। अखिलेश ने नेता जी को पार्टी से बेदखल करने के साथ राजनैतिक और सामाजिक रूप से समाप्त करने की जो योजना बनाई है, उससे नेता जी को घुट-घुट कर जीना पड़ रहा है। साथ ही पार्टी बनाने समेत नेता जी की जीवन रक्षा करने वाले चाचा शिवपाल को इस कदर अपमानित किया कि वो अलग रास्ता बनाने को मजबूर हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

देवरिया-साइबर क्राइम का बड़ा अपराधी हुआ गिरफ्तार

kumar Rahul
7 years ago

गोरखपुर से दिल्ली तक का सफर तय करेगी देश की पहली हमसफर ट्रेन!

Rupesh Rawat
8 years ago

कांग्रेस वापस लायेगी इलाहाबाद की गरिमा- राज बब्बर

Shashank
7 years ago
Exit mobile version