[nextpage title=”news” ]
आज 15 अगस्त को देश अपनी आजादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, बीते कई दिनों से देश के भीतर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत को लेकर कई तरह की बहस देश में जारी हैं, इसी बीच 71वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत’ को लेकर ‘बड़ा बयान'(sp leader maviya) दिया था. वहीँ अखिलेश ही नहीं इनसे पहले सपा पार्टी के इस दिग्गज नेता भी ऐसा ही बयान दिया है.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
पहले मुसलमान बाद में हूँ हिन्दुस्तानी (sp leader maviya):
- बता दें कि बीते कई दिनों से देश के भीतर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत को लेकर कई घमासान जरी है.
- वहीँ आज 15 अगस्त को देश अपनी आजादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
- बता दें कि इस दौरान आज संबोधन में अखिलेश यादव ने राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान को लेकर विवादित बयान दे दिया है.
- लेकिन ये अकेले ऐसे नहीं है, इससे पहले सपा के इस दिग्गज नेता ने भी ऐसा ही बयान दिया है.
- मदरसों में वंदे मातरम गाने और उसकी विडियो रिकॉर्डिंग करने के आदेश के विरोध में सपा नेता माविया ने विवादित बयान दिया है.
- उन्होंने कहा कि कहा कि उनके लिए भारत से पहले इस्लाम है.
- बता दें कि माविया (sp leader maviya) ने इस मामले पर एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान कहा.
- उन्होंने कहा “‘पहले मुसलमान हैं फिर हिंदुस्तानी”.
- दुनिया में कहीं भी मुसलमान हो पहले मुसलमान है फिर किसी देश का नागरिक.
- माविया अली ने कहा कि सऊदी अरब, इंडोनेशिया, ईरान या फिर कोई अन्य देश हो वहां मुसलमानों के लिए देश से पहले इस्लाम ही है.
राष्ट्रगान पर बोले अखिलेश:
- बता दें कि बीते कई दिनों से देश के भीतर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत को लेकर कई घमासान जरी है.
- वहीँ आज 15 अगस्त को देश अपनी आजादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
- वहीँ आज मंगलवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे थे.
- जहाँ उन्होंने झंडारोहण किया.
- झंडारोहण के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कार्यक्रम का संबोधन किया.
- संबोधन में अखिलेश यादव ने राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान को लेकर बड़ा बयान दिया है.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
क्या कहा अखिलेश ने:
- अखिलेश यादव ने राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत को लेकर विवादित बयान दिया है।
- राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत किसी पर थोपना नहीं चाहिए.
- बीजेपी को राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत में अंतर नहीं पता.
- बीजेपी के मंत्री भी वंदे मातरत नहीं गा सकते.
- मैंने स्कूल में 7 साल लगातार वंदे मातरम गाया.
- भारत माता से पहले धरती माता को बचा लो.
- ऑक्सीजन कांड की सीबीआई जांच करानी चाहिए.
- इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
- BJP के लोग राष्ट्रीय गान-गीत में अंतर नहीं बता पाएंगे.
- राष्ट्रीय गान, गीत को लेकर जबरदस्ती ठीक नहीं.
ये भी पढ़ें, राष्ट्रगान-राष्ट्रगीत को लेकर अखिलेश ने दिया ‘बड़ा बयान’!
[/nextpage]