उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा घोषित किये गए प्रत्याशियों ने प्रचार करना शुरू कर दिया है। प्रत्याशियों में कई उम्मीदवार ऐसे भी है, जो वर्तमान विधायक भी है। लेकिन जनता इन्हें कई जगहों पर फुटी आंख भी देखना पसंद नहीं कर रही है। इसका कारण जनता के लिए उनका पांच सालों में किया गया ना के बराबर काम है।
विधायक का जनता ने किया बहिष्कार
- सपा से संत कबीर नगर के मेहदावल विधानसभा में वर्तमान विधायक के साथ जनता ने कुछ ऐसा ही किया।
- लक्ष्मीकांत उर्फ़ पप्पू को सपा ने मेहदावल विधान सभा से दोबारा अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
- इसी क्रम में वह मेहदावल कसबे में जनसंपर्क करने निकले थे।
- सामने कुछ भीड़ दिखी और विधायक उस भीड़ में अपना बात रखने के लिए शामिल हो गए।
- लेकिन जैसे ही पप्पू भीड़ में पहुंचे तो देखा की वहां सपा के पूर्व विधायक अब्दुल कलाम पहले ही लोगों से बात कर रहे हैं।
- इस दौरान किसी कार्यकर्ता व जनता ने उनको कुर्सी तक नहीं दी, न ही किसी ने उनकी तरफ पलटकर देखा।
- इसके बाद पप्पू मायूस होकर बैरंग वापस लौट गए।
काम नहीं तो पूछ नहीं
- जब लोगों से विधायक के साथ किए गए इस रवैये पर सवाल किया गया,
- तो अब्दुल कलाम ने भी बगावती तेवर में जवाब देते हुए हुए कहा कि जनता का गुस्सा जाए है,
- क्योंकि जब विधायक किसी की परेशानी में उसके साथ नहीं रहेगा व जनता के बीच में नहीं जायेगा,
- तो उसे लोगों गुस्सा ही झेलना पड़ेगा।