Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जंगीपुर विधानसभा में जर्जर सड़कों को लेकर सपा विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने डीएम को सौंपा पत्रक

sp-mla-dr-virendra-yadav-handed-letter-to-dm-regarding-dilapidated-roads

sp-mla-dr-virendra-yadav-handed-letter-to-dm-regarding-dilapidated-roads

जंगीपुर विधानसभा में जर्जर सड़कों को लेकर सपा विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने डीएम को सौंपा पत्रक, कहा- 15 दिनों में निर्माण नही तो करेंगे धरना-प्रदर्शन

गाजीपुर।

विधानसभा क्षेत्र जंगीपुर की गड्ढा युक्त, जर्जर सड़को को लेकर सपा विधायक डा0 वीरेन्द्र यादव ने डीएम को पत्रक सौपा और चेतावनी दी कि 15 दिन में निर्माण नहीं हुआ तो स्वयं धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे। योगी सरकार सड़कों की मरम्मत, गड्ढा मुक्त एवं दुरूस्त करने के लाख दावे करले लेकिन हकीकत कुछ और ही है। जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न सड़कों में कई-कई फुट तक गड्ढे हो गये है इस कारण इन जर्जर, गड्ढा युक्त सड़को पर आये दिन लागे गिर कर चोटिल हो रहे है। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग एवं जिला प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। चाहे शहरी क्षत्रे हो या ग्रामीण इलाका सभी जगह सड़के गड्ढे में तबदील हो गयी है। जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़के खस्ताहाल हो चुकी है। योगी सरकार गड्ढा मुक्‍त योजना तो चलाती है लेकिन कागजो में ही सिमट कर रह जाती है। खस्ताहाल सड़को के कारण प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है लागे वाहनों की चपेट में आकर चोटिल हो रहे है। जंगीपुर विधायक डा0 वीरेंद्र यादव ने लखनऊ विधानसभा में भी इन खराब सड़कों के विशेष मरम्मत, निर्माण कार्य कराये जाने की आवाज कई बार उठाई, लेकिन सरकार एवं जिला प्रशासन ने अनदेखी की। विधानसभा क्षत्रे के विकास के प्रति हमशा गंम्भीर रहने वाले जंगीपुर विधायक डा0 वीरेन्द्र यादव डीएम के यहा पहुंच कर पत्रक सौपे। डा0 वीरेन्द्र यादव ने चेतावनी भी दी है कि यदि 15 दिन के अन्दर सड़के दुरूस्त नही की गयी तो वह स्वयं धरना प्रदर्शन पर बैठेगें। उन्होने निम्न सड़को के गड्ढा मुक्त कार्य, विशेष मरम्मत/नवीनीकरण कार्य हेतु पत्रक सौंपा। 1- जंगीपुर से आरीपुर मार्ग तक 2- जयन्तीदासपुर से पारा तक 3-मुहम्मदपुर से भवरी, मदारपुर होते हुए बद्दूसराय, मानपुर तक4- भड़सर से अविसहन मार्ग तक

Report – Avinash

Related posts

‘साइकिल ट्रैक’ पर नहीं चली साइकिल, ट्रैक पर मिल रहा गन्ने का रस और चाय!

Divyang Dixit
9 years ago

अकाउंटेंट सुरेश कुमार की हार्डअटैक से मौत

kumar Rahul
7 years ago

भदोही – 35 घण्टे का कोरोना कर्फ्यू : हमारे संवाददाता की रिपोर्ट ।।।

Desk
4 years ago
Exit mobile version