Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फूलपुर उपचुनाव: सपा को जीतने के लिए है बाहुबली का सहारा

phulpur bye poll

11 मार्च को उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। सपा प्रत्याशी के नामांकन जुलूस में उनके सैंकड़ों समर्थक और पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए थे। नागेंद्र सिंह पटेल को फूल-माला पहना कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान सपा प्रत्याशी के समर्थकों के हाथों में कई बैनर थे जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ पार्टी के अन्य बड़े नेताओं की तस्वीरें थी। मगर इस तस्वीर में एक चेहरा ऐसा भी था जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गये थे।

सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन :

इलाहाबाद के फूलपुर लोकसभा उप चुनाव में सपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल ने नामांकन दाखिल किया। सपा प्रत्याशी के साथ इस दौरान भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम मौजूद रहा था। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता भी नागेंद्र पटेल के साथ मौजूद थे। हालाँकि पुलिस प्रशासन ने सपा प्रत्याशी के साथ सिर्फ 5 लोगों को नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति दी। सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल के साथ सपा राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत सरोज और एमएलसी वासुदेव यादव उनके साथ मौजूद रहे थे।

पोस्टरों में दिखी अतीक अहमद की तस्वीर :

सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद नागेंद्र सिंह पटेल ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके मंच पर स्वागत के लिए बड़ा पोस्टर लगा था जिसमें अखिलेश से लेकर नरेश उत्तम सहित समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं की तस्वीरें लगी हुई थी। इस तस्वीरों में सपा के बड़े नेताओं के जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद की तस्वीर भी दिखाई दी। इसके बाद से चर्चाएँ शुरू हो गयी हैं कि सपा को जीतने के लिए अतीक अहमद का सहारा लेना पड़ रहा है। इस मामले पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सफाई पेश की।

phulpur bye poll

ये भी पढ़ें : फूलपुर उपचुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी भाजपा- डिप्टी CM

 

समाजवादियों की लेंगे मदद :

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए सभी समाजवादियों की मदद ली जायेगी। मगर अपने बयान में उन्होंने कहीं भी अतीक अहमद का नाम नहीं लिया। साथ ही उन्होंने जिले के बसपा समर्थकों से भी सपा के लिए वोट करने की अपील की। बता दें कि ये वही अतीक अहमद हैं जिन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने पर अखिलेश मुलायम-शिवपाल से टकरा गये थे। इसके बाद सपा अध्यक्ष बनने के बाद अखिलेश यादव ने अतीक अहमद का कानपुर कैंट से टिकट काट दिया था।

 

ये भी पढ़ें : 27 बैंकों के कर्जदार कोठारी की मुश्किलें बढीं, सेटलमेंट का नहीं मिला मौका

Related posts

दलित हिंसा में बेक़सूर को भेज दिया जेल, 10 दिन बाद हुआ रिहा

Bharat Sharma
7 years ago

Institute of Chartered Accountants of India, ICAI has revised the CA July Exams 2021 schedule.Details inside-

Desk
3 years ago

चौथे चरण में दोपहर एक बजे तक 38.14 प्रतिशत हुआ मतदान!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version