उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी को पहले चरण के चुनाव हो रहे है। चुनाव आयोग और प्रशासन इसे निष्पक्ष संपन्न कराने में लगा हुआ है। लेकिन मेरठ में कई जगहों पर बवाल हो रहे है। इसकी वज़ह से चुनाव भी कुछ देर के लिए प्रभावित हुए। वहीं रालोद प्रत्याशी को जान से मारने की कोशिश भी की गई।
रालोद प्रत्याशी पर जानलेवा हमला
- किठौर विधानसभा में पहले चरण के चुनाव चल रहे थे।
- इसी दौरान रालोद प्रत्याशी मतलूब गौड पर जानलेवा हमला किया गया।
- आरोप है कि सपा समर्थकों ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
- मतलूब किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
- बताया जा रहा है कि सपा समर्थक फर्जी वोटिंग से आक्रोशित हो गए थे।
- दोनों पक्ष इसको लेकर काफी विवाद बढ़ गया था।
- रालोद प्रत्याशी पक्ष के समर्थकों ने इसके बाद किठौर ताने पर हंगामा शुरू कर दिया।
- साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम के गांव में हंगामा
- बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम के गांव सलावा में भी बूथ पर हंमागा हो गया।
- फर्जी वोटिंग के आरोप सगीत सोम के समर्थकों ने पोलिंग पार्टी को रोक दिया।
- इसके बाद डीएम और एएसपी मौके पर पहुंच गए।