नवागत एसएसपी शैलेश पांडे ने आज राम नगरी अयोध्या का चार्ज लिया,सुरक्षा को लेकर भी अपना नजरिया रखा।
नवागत एसएसपी शैलेश पांडे ने आज राम नगरी अयोध्या का चार्ज लिया जिसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में अयोध्या की सुरक्षा को लेकर भी अपना नजरिया रखा। इस दौरान एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा।ल कि शासन व पुलिस मुख्यालय की जो होंगी प्राथमिकताएं वही प्राथमिकता उनकी होगी। जन शिकायतों का त्वरित व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण।अपराध नियंत्रण। बेहतर कानून व्यवस्था।अयोध्या की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था प्राथमिकताओं में होगी। मिशन शक्ति अभियान अभी प्रचलित है।महिला बालिका संबंधी अपराधों पर नियंत्रण। विवेचना का शीघ्र निस्तारण।न्यायालय में प्रभावी पैरवी करके दोषियों को सजा दिलाना। यातायात व्यवस्था बेहतर करना। जन सहयोग व जन सहभागिता पुलिसिंग में ज्यादा से ज्यादा जोड़ना प्राथमिकताओं में रहेगी। एसएसपी ने कहा कि विश्व के मानचित्र पर अयोध्या महत्वपूर्ण नगरी है।अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था शासन के प्राथमिकताओं में रही है। सुरक्षा को लेकर सभी एजेंसियों से कोऑर्डिनेट करते हुए बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास होगा सुरक्षा में रेगुलर अपडेशन का प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि होलिका दहन शबे बरात व होली 2 दिन त्योहारों का है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। लोगों से अपील ह किसुरक्षित तरीके से होली खेले। कोविड 19 प्रोटोकाल का भी ध्यान रखें। दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए त्यौहार मनाये। पंचायत चुनाव पर एसएसपी ने कहा कि प्रथम चरण में ही है अयोध्या का चुनाव है। चुनाव को लेकर बेहतर प्रबंधन के प्रयास होगा। सुरक्षाबलों को बेहतर तरीके से लगाने का प्रयास किया जाएगा ताकि चुनाव में कोई दिक्कत ना आए।