राजधानी के डा. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय (sidharth nath singh) में चर्म रोगियों की सुविधा के लिए टेली-डर्मिटोलाजी योजना की शुरूआत की गई. इस अवसर पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह मौजूद थे. उन्होंने टेली डर्मेटोलॉजी कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान RML की एक नर्स ने अपनी समस्या स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखनी चाही लेकिन उन्होंने कहा कि आप वक्त लेकर बाद में आयें, आपकी बात जरुर सुनी जाएगी.
स्टाफ नर्स की मांग: RML में नर्सों का अभाव:
- स्टाफ नर्स ने अपनी समस्या uttarpradesh.org के सामने सुनाई.
- मंजू सिंह ने कहा कि अधिकारियों के चक्कर में उनका प्रमोशन सालों से रुका हुआ है.
- यहाँ एक-एक नर्स को 40-40 बेड देखने पड़ते हैं.
- दिन-रात काम करने के बाद भी उसका कोई लाभ उनको नहीं मिलता है.
- उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स के साथ यहाँ नर्सों की जरुरत और अधिक है.
- मंजू सिंह ने कहा कि पिछली सरकार में आवाज उठाने पर उन्हें बाहर कर दिया गया था.
- मंजू सिंह की मांग है कि RML में और नर्सों की नियुक्ति की जाये.
अधिकारी नहीं सुनते बात:
- चाहें संविदा पर रखें या जैसे भी इंतजाम किये जाएँ लेकिन कुछ सार्थक पहल की जाए.
- काम का अतिरिक्त बोझ होने के बाद भी कोई प्रमोशन नहीं मिलता है.
- ऐसे में वो लोग खुद को ठगा हुआ महसूस करती हैं.
- ये पूछने पर कि क्या स्वास्थ्य मंत्री से मिलने जाएँगी, उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर फिर कौन रहेगा.
- मंजू सिंह ने कहा कि किसी और कोई ड्यूटी पर रखा जायेगा तभी वो मंत्री के सामने अपनी बात रखने के लिए जा सकेंगी.
- उन्होंने कहा कि RML के शुरुआती दिनों से वो यहाँ काम कर रही हैं लेकिन उनको प्रमोशन न मिलने से नाराज हैं.
- मंजू सिंह ने कहा कि कोई अधिकारी उनकी नहीं सुनते हैं.
- ऐसे में उनलोगों के पास कोई और चारा नहीं है.