नौकरी की मांग को लेकर सालों से भटक रहे बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों (Statewide protest) के सब्र का बांध गुरुवार को टूट गया। अपने तय कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश के जिलों से आये सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर इकठ्ठा होकर विधान भवन का घेराव करने के लिए पैदल मार्च निकाला।
वीडियो: अखिलेश ने अपने 175 वाहनों का नहीं दिया टोल टैक्स!
- अभ्यर्थी प्रदेश की वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते आगे बढ़ रहे थे।
- हालांकि पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा में मुस्तैद रहा।
- अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई।
- प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं पूरी की गईं तो फिर सभी अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए लक्षमण मेला मैदान में बैठ जायेंगे।
आज खत्म हो जाएगा मेयर और 110 पार्षदों का कार्यकाल!
उत्तर प्रदेश में पौने तीन लाख पद खाली
- बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष यज्ञदत्त शुक्ला ने बताया कि आरटीई एक्ट 2009 के तहत उत्तर प्रदेश में पौने तीन लाख पद खाली हैं।
- बीएड टेट 2011 के आवेदक सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं।
शर्मनाक: हिस्ट्रीशीटर को थाने में कोल्ड ड्रिंक पिलाता दिखा थानेदार!