लखनऊ में 26 नवम्बर को होने वाले निकाय चुनाव के लिए लोगों को जागरुक करने के मकसद से शनिवार को विभिन्न डिग्री कॉलेजों में युवाओं को जागरुक किया गया। यह अभियान डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मठ मंदिर की ओर से 25 नवम्बर तक चलाया जाएगा। इस कड़ी में शनिवार को 18 नवम्बर को चिनहट के रामा डिग्री कॉलेज में जनजागृति अभियान चलाया गया। वहां सैकड़ों छात्र-छात्राओं और स्कूली स्टॉफ ने संकल्प लिया कि वह अपने परिवारीजनों और परिचितों को 100 फीसदी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत देव्यागिरि ने कहा कि मतदान कभी भी किसी लाभ से प्रभावित होकर नहीं करना चाहिए। मतदान में महिलाओं को भी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान का दिन अवकाश का दिन का नहीं है। मतदान करना हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। इसके अलावा राजेंद्र नगर स्थित नवयुग डिग्री कॉलेज और अलीगंज के नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स डिग्री कॉलेज में भी अभियान चलाया गया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया। लोगों को बताया गया कि यदि वह मतदान नहीं करेंगे तो उसके क्या क्या बुरे परिणाम होंगे। मठ की ओर से संयोजक नवीन सक्सेना, मनीष सिंह उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस भी मना
महंत देव्यागिरि ने बताया कि 19 नवंबर को एसआर इस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, 21 को चारबाग के जयनारायण स्नातकोत्तर, 22 को कल्याणपुर के एसआर इंटर कॉलेज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम महंत देव्यागिरि की अगुआई में संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही सोमवार 20 नवम्बर को महा जागरुकता अभियान के तहत डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मठ मंदिर से शहीद स्मारक तक रैली निकाली जाएगी।