Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नेताजी की जयंती पर परिवहन मंत्री ने निःशुल्क बांटे चश्मे

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर उप्र परिवहन निगम के कैसरबाग बस स्टेशन पर स्वतंत्र देव सिंह परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की अध्यक्षता में लखनऊ क्षेत्र के उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालकों एवं परिचालकों के लिए निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन किट एवं चश्मो के वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

अगले पेज पर पढ़ें- 1036 चालकों व परिचालकों के आखों की जांच…

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आशुतोष टंडन, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रो. एमएल भट्ट, कुलपति किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, प्रवीर कुमार अध्यक्ष, परिवहन निगम एवं पी. गुरू प्रसाद आयुक्त परिवहन विभाग/प्रबन्ध निदेशक उ.प्र. परिवहन निगम उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम को आयोजन भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा किया गया। भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से सहायोग प्रदान किया गया एवं किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के द्वारा चिकित्सा सहयोग प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में परिवहन निगम के 1036 चालकों व परिचालकों के आखों की जॉच की गयी। जिसमें से 378 चालकों/परिचालकों को चश्मा वितरण किये गये एवं 26 चालकों का मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया जाना है।

परिवहन मंत्री व आशुतोष टंडन, चिकित्सा शिक्षा मंत्री के आर्शीवाद से एवं डॉ. राजेश सिंह, संचालक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाऊराव देवरस सेवा न्यास, मनोज यादव, मीडिया प्रभारी परिवहन मंत्री के अथक परिश्रम के बाद सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चालकोें/परिचालकोें के नेत्र एवं उनके स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का प्रशिक्षण संस्थान में आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में चालकों व परिचालकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए परीक्षण कराया।

राज्यपाल और सीएम ने भी सुभाषचंद्र बोस को नमन किया

नेताजी सुभाष चंद्र बोस महान स्वतंत्रता सेनानी थे, आज उनकी जयंती है। उनकी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाइक, विधायक ब्रजेश पाठक, महापौर संयुक्ता भाटिया सहित तमाम भाजपा नेता और पदाधिकारियों ने परिवर्तन चौक स्थित सुभाष चौराहे पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। नेता जी सुभाषचंद्र बोस की 122वीं जयंती पर पहला मौक़ा है जब यहां, मेयर, मंत्री, CM सब एक साथ आए और उन्हें नमन किया।

Related posts

कमाल फ़ारूक़ी ने बसपा का साथ देने का किया ऐलान!

Kamal Tiwari
8 years ago

रायबरेली: सोनिया के गढ़ में एम्स शुरू कर कांग्रेस को घेरने मे लगी बीजेपी

Shivani Awasthi
6 years ago

तीन प्रतिज्ञा यात्रा 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक : यूपी कांग्रेस

Anil Tiwari
3 years ago
Exit mobile version