राज्यसभा सांसद और अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले सुब्रमण्यम स्वामी लखनऊ पहुंचे हैं. यहाँ सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. सुब्रमण्यम स्वामी योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद दूसरी बार मिलने पहुंचे हैं.
सुब्रमण्यम स्वामी अपने तेज-तर्रार बयानों के लिए जाने जाते हैं और इनकी छवि एक हिंदूवादी नेता की रही है. सीएम योगी से मुलाकात करने सुबह 11 बजे सुब्रमण्यम स्वामी अनेक्सी पहुंचे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ भी अनेक्सी पहुँच गए हैं. सीएम योगी और सुब्रमण्यम स्वामी के बीच बातचीत शुरू हो गई है.
राम मंदिर राम जन्मभूमि पर ही बन सकता है:
- स्वामी ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया.
- उन्होंने कहा कि राम मंदिर राम जन्मभूमि पर ही बन सकता है.
- मस्ज़िद कहीं भी बन सकती है.
- मुस्लिम देशों में मस्जिद जरूरत के हिसाब से शिफ्ट की जाती है.
- स्वामी ने कहा कि पैगम्बर मो.साहब से जुड़ी मक्का में बनी मस्जिद को भी तोड़ा गया.
- मुसलमान चाहे तो कहीं और मस्जिद बना लें.
- राज्यसभा सांसद ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड मस्जिद के लिए नहीं प्रापर्टी के लिए केस लड़ रहे हैं.
- स्वामी ने कहा कि राममंदिर निर्माण को लेकर मुस्लिमों से अपील नहीं करेंगे.
- मुस्लिमों से अपील नहीं बल्कि होश में आने की बात कहूँगा.