Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सुलतानपुर : खुदाई में मिले प्राचीन काल के 52 सिक्के

सुलतानपुर : खुदाई में मिले प्राचीन काल के 52 सिक्के

 

खबर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से है,जहाँ मजदूरों द्वारा खेत मे खुदाई करते समय पुरातन काल के शासक अशोक सम्राट के शासन काल की राजकोषीय मुद्राओं के मिलने से लोगों में अफरा तफरी मच गई,मजदूरों द्वारा सिक्कों को सोने के सिक्के समझकर सिक्कों को लेने के लिए मजदूर आपस मे भिड़ने लगे,लोगों ने सिक्कों को आपस मे बाँट भी लिया,सिक्के मिलने का मामला तो तब सामने आया जब सिक्कों की बंदर बांट में किसी मजदूर को कम सिक्के मिले और वो पुलिस तक पहुँच गया,पुरातन काल के सिक्के मिलने की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन ऐक्टिव हो गया और सिक्कों को कब्जे में लेकर जांच के लिए पुरातत्व विभाग को भेज रहा है,

दरसअल सारा मामला थाना कोतवाली देहात के कन्हईपुर गाँव से जुड़ा बताया जा रहा है,लगभग चार दिनों पूर्व गाँव के ही कन्हई वर्मा अपने खेत को समतल कराने के लिए खेत मे मजदूरों द्वारा मिट्टी खुदाई का कार्य कराया जा रहा था,खुदाई करते समय एक मजदूर के फावड़े से एक मिट्टी की कोहली टकराई,कोहली में ढेर सारी मिट्टी लगी होने की वजह से मजदूर ने कोहली को दूर फेंक दिया,फेकने से कोहली फूट गई,और उसमें रखे हुए सिक्के खेत मे बिखर गए,सिक्कों को सोने का सिक्का समझकर मजदूरों में सिक्कों को लेकर चार दिनों तक खींचा तानी होती रही,उसी खींचा तानी में आज एक मजदूर पुलिस के संपर्क में आ गया और सिक्कों की सारी कहानी पुलिस को बता डाली,मामले को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली देहात पुलिस सक्रिय हो गई,पुलिस ने मजदूरों से सिक्कों को कब्जे में लिया और पुरातत्व विभाग भेजने की तैयारी में है,आपको बता दें खुदाई में मिले सिक्के हल्की पीली धातु के हैं,सिक्के सम्राट अशोक काल के बताए जा रहे हैं सिक्कों को देखने से ऐसा लगता है कि उस पर महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा बनी हुई है,सिक्कों की कुल संख्या 52 बताई जा रही है।

Related posts

सीतापुर: शहर में धूल धूसरित मूर्तियों की सफाई का चला अभियान

Shivani Awasthi
6 years ago

ज़िले के तमाम मदरसों और कॉलेजों में धूम-धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, राष्ट्रगान के साथ फहराया गया तिरंगा, मदरसे व कॉलेजों में बच्चों को 26 जनवरी के महत्व और इतिहास के बारे में दी गई जानकारी, रंगा रंग कार्यक्रम भी बच्चो ने दिखाया।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अम्बेडकर यूनिवर्सिटी से बीएड की फर्जी डिग्री का मामला

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version