[nextpage title=”green park commentary box” ]
भारत-न्यूजीलैण्ड के बीच चल रहे भारत के 500वें मैच के दौरान सीएम अखिलेश यादव ने ग्रीम पार्क स्टेडियम को एक बड़ी सौगात दी है। अब जल्द ही मैदान में बने कमेंटरी बॉक्स तक जाने के वाले कमेंटेटरों को सीएम की यह सौगात मिलने वाली है।
- दरअसल, 22 सितंबर में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैण्ड का टेस्ट मैच शुरू हो चुका है।
- इस मैच की खास बात यह है कि यह भारत का 500वां टेस्ट मैच है।
- इस मैच के दौरान देश के तमाम पूर्व क्रिकेटरों और कई दिग्गजों का जमावड़ा कानपुर में लगा हुआ है।
- भारत के 500 वें मैच में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर बतौर कमेंटेटर की भूमिका निभा रहें हैं।
अगले पेज पर देखियेंः किस तरह सीएम ने की मदद..
[/nextpage]
[nextpage title=”green park commentary box 2″ ]
गावस्कर ने की थी शिकायतः
- कल मैच में कमेंटरी के दौरा सुनील गावस्कर ने कहा था कि ग्रीन पार्क में 83 सीढ़ी चढ़कर बॉक्स जाना पड़ता है।
- गावस्कर के मुंह से निकली यह बात सीएम अखिलेश के कानों तक पहुंच गयी।
- फिर क्या था सीएम अखिलेश ने लिटिल मास्टर गावस्कर की शियाकत को तुरंत दूर करने फरमान जारी कर दिया।
- उनके इस फरमान को गावस्कर को सीएम के तोहफे के तौर पर भी देखा जा रहा है।
क्रिकेट के मैदान से निकल कर साईकिल पर सवार हुए प्रवीण कुमार!
- कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में कमेंटरी बॉक्स तक जाने के लिए जल्द ही एक लिफ्ट लगने वाली है।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद स्टेडियम में लिफ्ट लगाने के निर्देश दिये हैं।
- सीएम ने निर्देश के बाद प्रसाशनिक अमला तेजी से इस काम को पूरा करने में जुट गया है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ‘बोल्ड आउट’ करने वाले प्रशासनिक अधिकारी भी हुए बोल्ड आउट!
[/nextpage]