उत्तर प्रदेश के पौने दो लाख शिक्षामित्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. ऐसे में इन सभी शिक्षामित्रों की निगाहें इस समय सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई है. जहाँ शिक्षामित्रों के समायोजन के मामले में आज सुनवाई की गई.
रामजेठमलानी ने SC में रखा शिक्षा मित्रों का पक्ष-
- यूपी के पौने दो लाख शिक्षामित्रों के समायोजन के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.
- सुनवाई के दौरान रामजेठमलानी ने शिक्षामित्रों की तरफ से पक्ष रखा.
- जिसमें उन्होंने पंचायतराज एक्ट को कोट करते हुए अपना पक्ष रखा.
- हालांकि इस मामले में आज सुनवाई पूरी हो चुकी है.
- जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 5 मई तक स्थगित कर दी है.
- कोर्ट में अगली सुनवाई अब 5 मई दोपहर 2 बजे की जायेगी.
- गौरतलब हो की शिक्षामित्रों के समायोजन को HC की तरफ से अवैध ठहरा गया था.
- जिसके बाद सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की गई थी.
- जिसकी सुनवाई कोर्ट में आज होनी थी.