बिल्डरों से परेशान निवेशकों को फ्लैट दिलाने के मुद्दे को लेकर मंगलवार 12 सितम्बर को एनेक्सी भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में योगी सरकार के नगर विकास और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास सतीश महाना एवं गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा शामिल हुए. इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना ने बिल्डरों को समझाते हुए निवेशकों को फ्लैट देने की बात कही. उन्होंने ये भी कहा कि निवेशकों को फ्लैट नहीं दिए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
नोएडा में बायर्स के साथ बड़ी समस्या-सुरेश खन्ना
https://www.youtube.com/watch?v=qAbPlnSVQ00&feature=youtu.be
- सुरेश खन्ना ने कहा कि नोएडा और गाजियाबाद में जहाँ बायर्स के साथ बड़ी समस्या.
- वहीँ लखनऊ और कानपुर में भी निवेशक परेशान हैं.
- उन्होंने कहा कि 1 लाख से ज़्यादा बायर्स को क़ब्ज़ा नही मिल पा रहा है.
- सुरेश खन्ना ने यह भी कहा कि निवेशकों का हित सर्वोपरि है.
- ऐसे में जो बिल्डर सहयोग नहीं देंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- उन्होंने आगे कहा कि सहयोग न करने वाले बिल्डर्स के खिलाफ आर्थिक और क्रिमनल कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : ‘मुगल हमारे पूर्वज नहीं, लुटेरे थे, यही इतिहास लिखा जाएगा’ :दिनेश शर्मा
- जिसमें रेरा ही नही IPC के तहत भी कार्रवाई होगी.
- उन्होंने येभी कहा कि इसके लिए एक्सपर्ट एजेंसी की भी मदद ली जाएगी.
- बता दें कि इस मामले को लेकर एनेक्सी भवन की बैठक में कई फैसले लिए गए.
- जिसमें बिल्डर द्वारा निवेशकों को आवास दिलाने को प्राथमिकता दी गई.
- वहीँ आगामी 3 माह में 50 हज़ार मकानों का क़ब्ज़ा दिलाने की भी बात कही गई.
मंत्रियों की समिति हर महीने करेगी समीक्षा-सुरेश राणा
- इस दौरान गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि निवेशकों का हित सबसे पहले है.
- उन्होंने कहा की बिल्डरों को हर हाल में निवेशकों को आवास देना होगा.
- साथ ही लापरवाह बिल्डर्स पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
- सुरेश राणा ने कहा कि मंत्रियों की समिति हर महीने मामले की समीक्षा करेगी.