Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कृषि मंत्री ने बीकेटी में निरीक्षण किया तो बंद मिलीं खाद की दुकानें

Agriculture Minister Surya Pratap Shahi Inspection in BKT Lucknow

Agriculture Minister Surya Pratap Shahi Inspection in BKT Lucknow

राजधानी लखनऊ के बीकेटी विकास खंड क्षेत्र में कृषि मंत्री के पहुँचने से हड़कंप मच गया। मंत्री के पहुँचने से लापरवाह अधिकारियों के होश उड़ गए। मौके पर पहुँचते ही अधिकारी मंत्री की चरणवंदना में जुट गए। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने नवीकोट नंदना, चंदाकोडर, बीकेटी, पहाड़पुर व कुम्हरावां सहित करीब छह खाद दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लापरवाह सचिव के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री के सख्त तेवर देख के सचिव की बोलती बंद हो गई वह सिर झुकाये मौन साधे मंत्री के आगे खड़े रहे।

जानकारी के अनुसार, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सेमरा स्थित चिनहट के राजकीय कृषि गोदाम पर पहुंचे। यहां जांच में सबकुछ ठीक मिलने पर मंत्री नवीकोट नंदना साधन सहकारी समिति पहुंचे। यहां समिति बंद मिली। बोर्ड पर लिखा मिला सचिव भ्रमण पर गए हैं। मंत्री ने अधिकारियों को सचिव के खिलाफ कारवाई के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने चंदाकोडर साधन सहकारी समिति, बीकेटी स्थित गर्ग बीज भंडार, पहाड़पुर साधन सहकारी समिति देखी। यहां भी ताला लगा मिला दोनों सचिव गायब थे। यहां भी मंत्री ने दोनों समिति के सचिवों के खिलाफ कारवाई के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से कहा कि खाद कमी नहीं है। पहाड़पुर के बाद कैबिनेट मंत्री ने कुम्हरावां में मिश्रा बीज भंडार पर जांच की अधिकारियों ने खाद के नमूने लिए। दरियापुर गांव में कृषि विभाग के एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी के प्रदर्शन को देखा। यहां किसानों ने धान खरीद केंद्र पर धान न खरीदे जाने की शिकायत की। मंत्री ने कहा कि लापरवाही बिलकुल बर्दास्त नहीं की जाएगी।

इनपुट – ज्ञानेंद्र

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

हमारी खबर पर हुई डॉयल 100 के नशेबाज सिपाही पर कार्रवाई!

Sudhir Kumar
7 years ago

अमेठी में बेनकाब हुआ राजकीय सारस पक्षी के कथित दोस्त आरिफ का झूठ, ग्रामीणों ने आरिफ पर लगाया आरोप।

Desk
2 years ago

राम मनोहर लोहिया की जयंती पर राज्यपाल समेत मुलायम सिंह ने किया लोकार्पण!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version