योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद डॉयल 100 (dial 100) पुलिसकर्मी अपने अडियल रवैये से बाज नहीं आ रहे। इसकी हकीकत uttarpradesh.org के मेरठ संवाददाता सादिक खान ने पिछली 31 मई को दिखाई थी।
- ड्यूटी के दौरान पीएसी का एक सिपाही शराब के नशे में था।
- इस खबर को हमने सबसे पहले ‘डिप्टी सीएम के दौरे से पहले नशे में धुत डायल 100 (dial 100) गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
- हमारी खबर का संज्ञान लेते हुए मेरठ जिले के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में चल रही यूपी 100 (पी0आर0वी0-0553) पर तैनात कांस्टेबल चालक बैज नं0-8482 अशोक कुमार का पुलिस ने मेडिकल कराया तो वह शराब के नशे में था।
- जिसकी मेडिकल परीक्षण में शराब के सेवन की पुष्टि हुयी है।
- अशोक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से सम्बद्ध होने के कारण आरक्षी के निलम्बन की कार्रवाई के लिए 6वीं वाहिनी पीएसी कमाण्डेन्ट को रिपोर्ट भेजी गयी है।
- उपरोक्त पी0आर0वी0 पर तैनात अन्य कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय जांच शुरू की गयी है।
क्या है पूरा मामला
- मेरठ के थाना लाल कुर्ती स्थित छिपी टैंक चौराहे पर डायल 100 (dial 100)की गाड़ी तैनात थी।
- गाड़ी में आगे की सीट पर बैठा पुलिसकर्मी पूरी तरह से नशे में धुत पाया गया।
- मीडिया ने जब पुलिसकर्मी से कुछ पूछना चाहा तो उसने गाली-गलौच कर उन्हें भगा दिया।
- यह कोई पहला मामला नहीं है जब डायल 100 (dial 100) के पुलिसकर्मी नशे में धुत पाए गए हैं।
- बता दें, आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मेरठ जिले के दौरे पर हैं।
- इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि डायल 100 आमजनों की सुरक्षा को लेकर कितना गंभीर है?
ये भी पढ़ें: राजधानी में बिना लाइसेंस बंट रही शराब, क्यों चुप है आबकारी विभाग?
जब डायल 100 की गाड़ी पर पुलिसकर्मी बना रहा था पैग!
- पिछले दिनों यूपी के शामली जिले में डायल 100 के पुसिकर्मियों का कारनामा सामने आया था।
- यहां तैनात डायल 100 के पुलिसकर्मी डायल 100 (dial 100) की इनोवा गाड़ी के बोनट पर बैठकर शराब के पैग बना रहे थे।
- पुलिसकर्मियों का यह वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थीं।
- मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था।ये भी पढ़ें: वीडियो: रेप के आरोपी GRP जवान का थाने में अतिथि जैसा सत्कार!
जब सहारनपुर में दो पुलिसकर्मी नशे की हालत में मिले!
- करीब तीन महीने पहले सहारनपुर जिले के गंगोह इलाके में डायल 100 के दो पुलिसकर्मी ऑनड्यूटी नशे में धुत मिले।
- मामले में एएसपी ने नशे में धुत सिपाहियों को तत्काल मेडिकल के लिए भेजकर कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी।
- मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था।ये भी पढ़ें: Exclusive: ये है लखनऊ की रहस्यमय पुलिस चौकी!
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शुरू की थी डायल 100 सेवा
- यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डायल 100 (dial 100) सेवा को शुरू किया था।
- इस सेवा का शुभारंभ 19 नवंबर, 2016 को किया गया था।
- घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर कार्रवाई करने के उद्देश्य से डायल 100 सेवा शुरू की गई थी।