Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ATS आतंकी अब्दुल्ला को कोर्ट में करेगी पेश!

Ansarullah Bangla operative
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिले से रविवार 6 अगस्त को उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और स्पेशल टास्क फोर्स ने एक संयुक्त कार्रवाई में कुल 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. जिसमें से एक संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकी (bangladeshi terrorist abdullah) भी शामिल है.  ATS को पश्चिमी यूपी में बड़ी सफलता हाथ लगी थी.

आज कोर्ट में होगी पेशी:

  • यूपी ATS लखनऊ में एडिशनल जिला जज के सामने अब्दुल्ला को पेश करेगी.
  • संदिग्ध आतंकी अब्दुल्ला बांग्लादेश का रहने वाला है.
  • इसकी निशानदेही पर ही शामली में मदरसे से भी ATS ने दो संदिग्धों को उठाया था.
  • ATS लगातार पश्चिमी यूपी के कई जिलों में धर-पकड़ कर रही है.
  • अब्दुल्ला के पास से फर्जी निवास पर आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बरामद किया गया था.
  • आतंकी अब्दुल्ला आतंकियों को आश्रय देने और आईडी तैयार करने का काम करता था.

मुजफ्फरनगर से पकड़ा गया आतंकी

  • यूपी ATS और STF की संयुक्त टीमों को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी थी.
  • ATS और STF ने जिला मुजफ्फरनगर से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है.
  • आतंकी को थाना चरथावल के गाँव कुटेसरा से गिरफ्तार किया गया था.
  • इसके साथ ही आतंकी के पास से फर्जी निवास पर आधार कार्ड और पासपोर्ट बरामद हुआ.
  • गौरतलब है कि, यूपी ATS और STF DIG सहारनपुर के निर्देशन में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में अभियान चलाया था.

2 कश्मीर, 1 बंगाल और 1 बिहार का संदिग्ध

  • UP ATS और STF की संयुक्त टीम ने रविवार को सूबे के 3 जिलों से 4 संदिग्ध लोगों को पकड़ा था.
  • जिसमें एक संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकी बताया गया.
  • गौरतलब है कि, पकड़े गए संदिग्धों में 2 कश्मीर, एक बंगाल और एक बिहार का रहने वाला है.
  • ज्ञात हो कि, 3 संदिग्धों की गिरफ़्तारी सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र से हुई थी.
  • वही 1 संदिग्ध को थाना चरथावल के गाँव कुटेसरा से गिरफ्तार किया गया था.

ATS-STF ने मुजफ्फरनगर से पकड़ा ‘बांग्लादेशी आतंकी’!

Related posts

VIDEO: सामने आया चंदन के तिरंगा यात्रा का वीडियो, सरेआम हो रही फायरिंग

Praveen Singh
7 years ago

सीबीआई जांच में बेनकाब होंगे बड़े नाम, जिनका है गिरिजा के पीछे हाथ

Sudhir Kumar
6 years ago

बसपा के पूर्व विधायक दीनानाथ पांडेय का ब्रेन हैमरेज के बाद निधन

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version