योगी सरकार में मंत्रियो द्वारा लगभग सभी विभागों में औचक निरिक्षण किया जा रहा है जिससे अधिकारियो की कार्यप्रणाली को जांचा जा सके पर इसके बावजूद अधिकारी सरकार को धूमिल करने में कोई कसर बाकि नहीं रख रहे है।
- इसका ताज़ा उदहारण देखने को मिला बंदायू के जिला अस्पताल में जहा पर जिला प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा औचक निरिक्षण किया गया।
- अस्पताल में कई खामिया देखने पर मंत्री काफी नाराज़ हुए और तत्काल कारवाही की।
खामियां मिलने पर DM को दिए CMO को हटाने के निर्देश-
- बीजेपी के जिला प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने आज बदायूं जिला अस्पताल का औचक निरिक्षण किया.
- इस दौरान मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या को जिला अस्पताल में काफ़ी खामियां मिलीं.
- जिससे नाराज़ हो कर उन्होंने DM को CMO डॉ. प्रवीना माहेश्वरी को हटाने के निर्देश दे दिए.
- साथ ही उन्होंने बाहर की दवाएं लिखने पर डॉक्टर आरएस यादव पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए.
- इस दौरान OPD में खड़े वाहनो को देख भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य.
- जिसके बाद उन्होंने सभी वाहन सीज करने के निर्देश दे दिए.
- वहीँ जिला अस्पताल में गन्दगी पर भी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने नाराज़गी जताई.
जिला अस्पताल के सभी वार्डों का किया निरिक्षण-
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियो को सख्त निर्देश दिए है की अपने विभागों में जाकर कार्यप्रणाली को खुद देखे।
- जिसका साफ़ असर आज बंदायू के जिला अस्पताल में देखने को मिला।
- स्वामी प्रसाद मौर्या सुबह जब जिला अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने वहां काफ़ी अनियमितताएं दिखाई दी.
- जिसके बाद उन्होंने तत्काकल सीएमओ से डॉक्टर प्रवीना माहेश्वरी को तालाब किया।
- बता दें कि बंदायू जिला अस्पताल की शिकायते काफी समय से आ रही थी
- जिसके बाद आज औचक निरक्षण में सब सामने आ गया।
- इस दौरान सीएमओ को हटाने के लिए मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने निर्देश दे दिए है।
- साथ ही डॉक्टरों को बहार की दवाई न लिखने के भी निर्देश दिए है।
- आमतौर पर सरकार के मंत्री द्वारा निरिक्षण के कुछ दिन तक तो काम ठीक ढंग से चलता है पर बाद में आम जनता को परेशानियां झेलनी पड़ती है।