Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जय श्रीराम के जयघोष से होगा 27वें ताज महोत्सव का आगाज

taj festival

उत्तर प्रदेश में सरकार परिवर्तन का असर ताज महोत्सव में देखा जा सकता है. योगी राज में पहली बार ताज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 27वीं बार आयोजित हो रहे इस वार्षिक ताज महोत्सव की थीम आयोजन समिति ने बदल दी है. ताज महोत्सव इस बार भगवान राम के नाम पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें भगवान राम की लीलाओं का मंचन किया जाएगा.

आगरा के शिल्पग्राम में आयोजित होगा महोत्सव

18 से 27 फरवरी तक आगरा के शिल्पग्राम में होने वाले ताज महोत्सव के कला और संस्कृति के रंग पूरे शहर में ही बिखरेंगे. ताज महोत्सव के दौरान शहर में नौ जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दस दिनों तक चलने वाले इस ताज महोत्सव के मुक्ताकाशीय मंच पर रोजाना कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी. महोत्सव में इस बार सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तेजाम किये गए है. सीसीटीवी कैमरों के अलावा पूरे शिल्पग्राम में पुलिस कर्मी ,महिला कांस्टेबल भी अपनी नजर बनाए रखेंगे.

ताज महोत्सव की थीम ‘धरोहर’

महोत्सव में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रैफिक इंतजाम भी किए गए हैं 18 से 27 फरवरी तक चलने वाले समारोह में हर रोज मुक्ताकाशीय मंच पर प्रस्तुति दी जाएंगीं. इसके साथ ही यूपी सहित अन्य प्रदेशों की स्टॉल से लोग खरीदारी कर सकेंगे.महोत्सव का शुभारंभ 18 फरवरी को श्रीराम भारती कला केद्र द्वारा श्रीराम पर नृत्य नाटिका से होगा. ताज महोत्सव में इस बार थीम ‘धरोहर’ चुनी गई है. इसी के अनुरूप इस बार महोत्सव के लिए शिल्पग्राम में सजावट की गई है. महोत्सव में इस बार करीब 365 स्टॉल लगाई जा रही हैं. इनमें से करीब 275 स्टॉल देशभर से आने वाले शिल्पियों के लिए रहेंगी.

महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम :-

Related posts

जौनपुर: प्राचीन मंदिर से सामान सहित हजारों की नकदी चोरी

Short News
6 years ago

IAS अनुराग डेथ: CBI ने किया घटनास्थल का फिर से निरीक्षण

Kamal Tiwari
7 years ago

यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल लगाने की योगी सरकार का फरमान जिले कुछ हद तक सफल दिखाई पड़ रहा है, आज एक परीक्षा केन्द्र पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को केन्द्र व्यवस्थापक ने खुद पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, पुलिस ने उस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है, बरसठी थाना क्षेत्र के राम हरष शिवनंदन इण्टर कालेज कूसा गांव मे आज 10वी की गणित की परीक्षा चल रही थी, परीक्षा मे सिकन्दर गौतम निवासी दुबेपुर थाना रामपुर का अनुक्रमांक 3270106 था जिनके स्थान पर संदीप पुत्र विनोद निवासी खेमापुर कटौना थाना रामपुर परीक्षा दे रहा था। 

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version