शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता बल्कि जीवन पर्यन्त सक्रिय रहता है – रजनी तिवारी
उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी बुधवार को संडीला में प्रथम आगमन एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता है। उसका कार्य जीवन पर्यंत चलता रहता है। जन्म के बाद बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार देने एवं उसके चरित्र निर्माण की संरचना में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने एक दोहे के माध्यम से ईश्वर से बड़ी गुरु की महिमा को बताया क्योंकि अवकाश प्राप्त करने के बाद समाज निर्माण की शिक्षक की अहम भूमिका होती है और रिटायरमेंट होने के बाद शिक्षक समाज के लोगों के चरित्र निर्माण में लग जाता है और शिक्षकों की बदौलत बच्चे तमाम क्षेत्रों में आगे बढ़ते हैं। इसके पूर्व रजनी तिवारी संडीला आगमन पर शिक्षकों व खंड शिक्षा अधिकारी सीमी निगार ने स्वागत किया। उसके बाद बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों मासूम हैदर, रामशंकर कनौजिया, जमालुद्दीन, धनमित्रा अस्थाना, मनोज कुमारी, निशा राजपूत व सलीमुन निशा को शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन देवेंद्र कुमार बाजपेयी ने किया तथा संचालन प्रियंका जयसवाल ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक अलका अर्कवंशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख कु वीरेंद्र सिंह, बेसिक शिक्षाधिकारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह, भरखनी की बीईओ पूजा सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोनी, गोविंद केसरी, अनन्त, पवन शुक्ला सहित शिक्षक गण मौजुद रहे।
Report – Hariamol