प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में हो रहे सुधार को देखते हुए अब विदेशों में भी भारत की तकनीक का इस्तेमाल किए जाने की संभावना दिख रही है इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए जापान के 3 सदस्यीय दल ने रायबरेली में टेलीमेडिसिन सेंटर का निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी हासिल की, टीम में जापान के स्वास्थ्य विभाग एक संस्थान के रिसर्च छात्र भी थे।
जापान की तीन सदस्यीय टीम ने रायबरेली में किया अध्ययन
- शुक्रवार को जिला चिकित्सालय स्थित टेलीमेडिसिन जा रही सुविधाओं का अध्ययन करने के लिए जापान के 3 सदस्यी दल के साथ संजय गांधी पीजीआई के वरिष्ठ सदस्यों ने भी टेलीमेडिसिन सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत अध्ययन किया।
- जापान से आई टीम ने टेलीमेडिसिन में प्रसव के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं और इलाज के बारे में जानकारी हासिल की।
संजय गांधी पीजीआई के बाद रायबरेली निरीक्षण करने पहुंची टीम
- जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान जानकारी देते हुए संजय गांधी पीजीआई के टेली मेडिसिन विभाग के प्रशासनिक मैनेजर आई पी सिंह ने बताया कि भारत में टेलीमेडिसिन के जरिए प्रसव के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी का अध्ययन करने के लिए जापान से 3 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल संजय गांधी पीजीआई आया हुआ है।
- पीजीआई से ही रायबरेली के टेलीमेडिसिन से सम्बद्ध कर संचालित किया जा रहा है।
- इसी क्रम में प्रतिनिधिमंडल रायबरेली के टेलीमेडिसिन सेंटर में आवश्यक जानकारी जुटाने हेतु आया हुआ है।
- इनके यहां आने का उद्देश्य भारत में स्वास्थ्य सेवाओं का अध्ययन करके जापान में लागू कराने का है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”यूपी की ताजा ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]