उत्तर प्रदेश में रविवार 15 अक्टूबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा(TET)(TET exam) का आयोजन किया गया है, जिसके तहत पूरे प्रदेश के परीक्षा केन्द्रों पर TET की परीक्षा शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि, परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने भाग लिया है। इसके साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू हो चुकी है, वहीँ प्रशासन की ओर से परीक्षा के तहत कड़ी व्यवस्था की गयी है।
9 लाख 76 हजार 760 परीक्षार्थी शामिल होने का अनुमान(TET exam):
- उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया है।
- जिसके तहत पूरे प्रदेश के केन्द्रों पर TET की परीक्षा शुरू हो चुकी है।
- वहीँ एक अनुमान के मुताबिक, परीक्षा में 9 लाख 76 हजार 760 परीक्षार्थी शामिल होना बताया जा रहा है।
- वहीँ परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में तकरीबन 1634 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।
- इसके साथ ही 7751 कक्ष निरीक्षक,
- 3270 पर्यवेक्षक की तैनाती की गयी है।
- साथ ही परीक्षा संपन्न कराने के लिए 356 सचल दलों का संगठन भी किया गया है।
- गौरतलब है कि, TET की परीक्षा में UPPSC की तर्ज पर कड़े नियम बनाये गए हैं।
कक्ष निरीक्षक, कर्मचारी भी नहीं रखेंगे फोन(TET exam):
- रविवार को हो रही TET परीक्षा में इस बार कड़े नियम लागू किये गए हैं।
- जिसके तहत कक्ष निरीक्षक और कर्मचारी भी परीक्षा के दौरान फोन नहीं रखेंगे।
- इसके साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर CCTV लगाये गए हैं।
- साथ ही उत्तर-पुस्तिका खोलते और सील करने की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।