Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पांच दवाओं के निर्माण, विक्रय और वितरण पर रोक

INDIAN-BANNED-MEDICINE
ये भी पढ़ें :गायत्री प्रजापति पहुंचे कोर्ट, तय होंगे आरोप!

हो सकती है मरीजों को समस्या

  • भारत सरकार ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत कुछ दवाओं पर रोक लगा दी है
  • इनमे ख़ास तौर पर पांच दवाओं को शामिल किया गया है।
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इसके लिए अधिसूचना जारी की गयी है।
  • अधिसूचना में इस तरह की औषधियों के कॉम्बिनेशन का प्रयोग करने का कोई औचित्य नहीं है।
  • नेमोसुलाइड के साथ लेवोसेट्रीजिन को मिलाकर बनायी गयी दवा का फिक्स्ड डोज से।
  • दूसरी ग्लूकोसामाइन के साथ इबूप्रोफेन मिलाकर बनाया गए फिक्स्ड डोज से।
  • इसी तरह की जेमीफ्लॉक्सिसिन के साथ ऐम्ब्रोक्सॉल मिलाकर तैयार किया गया फिक्स्ड डोज से मानव जीवन को खतरा पैदा हो सकता है।
  • इन औषधियों के बारे में सरकार को सूचना मिलने के बाद विशेषज्ञ समिति से जांच करायी गयी।
  • जांच समिति की सिफारिश के बाद यह ही यह तय किया गया।
  • औषधियों के कॉम्बिनेशन के सेवन से मानव को कोई लाभ नहीं है।
  • बल्कि एक कॉम्बिनेशन के मिश्रित सेवन से जीवन को खतरा है।
  • तो ऐसी स्थिति में इन दवाओं को निर्माण, विक्रय और वितरण को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया।
  • विशेषज्ञों की समिति ने इन कॉम्बिनेशन वाली दवाओं का अलग-अलग ही सेवन करने की सिफारिश की है।

Related posts

अम्बेडकर जयंती को लेकर जिले में पुलिस अलर्ट, पीएसी, RAF समेत हजारों पुलिसकर्मी हापुड में किये गए तैनात, 2 अप्रैल को हुए बवाल के बाद हापुड पुलिस हुई अलर्ट, अम्बेडकर मूर्तियों के पास लगाई गई फोर्स, हर चौराहे पर भारी पुलिसफोर्स को किया गया तैनात, अधिकारी खुद कर रहे है मामले की जाँच।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अपर्णा के गृह प्रवेश में पहुंचे अखिलेश, शिवपाल को देखकर हो लिए वापस

Shashank
6 years ago

9 जिलों में दो-दो एएसपी होंगे, खीरी में एएसपी पूर्वी, पश्चिमी का पद सृजित, उन्नाव में एएसपी उत्तरी और दक्षिणी होगा, सुल्तानपुर में एसपी सिटी और ग्रामीण का पद बना, इटावा में एसपी सिटी और ग्रामीण का पद बना, अम्बेडकरनगर,गोंडा में एएसपी का एक-एक पद बढ़ा, देवरिया,कुशीनगर में भी एएसपी का पद बढ़ा, बलिया में भी एएसपी का पद बढ़ा, प्रशांत वर्मा एएसपी पूर्वी खीरी बने, घनश्याम चौरसिया एएसपी पश्चिमी खीरी, अनूप सिंह एएसपी उत्तरी उन्नाव बने, अष्टभुजा सिंह एएसपी दक्षिणी उन्नाव, डॉ मीनाक्षी एएसपी सिटी सुल्तानपुर बनीं।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version