Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पांच दवाओं के निर्माण, विक्रय और वितरण पर रोक

INDIAN-BANNED-MEDICINE
ये भी पढ़ें :गायत्री प्रजापति पहुंचे कोर्ट, तय होंगे आरोप!

हो सकती है मरीजों को समस्या

  • भारत सरकार ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत कुछ दवाओं पर रोक लगा दी है
  • इनमे ख़ास तौर पर पांच दवाओं को शामिल किया गया है।
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इसके लिए अधिसूचना जारी की गयी है।
  • अधिसूचना में इस तरह की औषधियों के कॉम्बिनेशन का प्रयोग करने का कोई औचित्य नहीं है।
  • नेमोसुलाइड के साथ लेवोसेट्रीजिन को मिलाकर बनायी गयी दवा का फिक्स्ड डोज से।
  • दूसरी ग्लूकोसामाइन के साथ इबूप्रोफेन मिलाकर बनाया गए फिक्स्ड डोज से।
  • इसी तरह की जेमीफ्लॉक्सिसिन के साथ ऐम्ब्रोक्सॉल मिलाकर तैयार किया गया फिक्स्ड डोज से मानव जीवन को खतरा पैदा हो सकता है।
  • इन औषधियों के बारे में सरकार को सूचना मिलने के बाद विशेषज्ञ समिति से जांच करायी गयी।
  • जांच समिति की सिफारिश के बाद यह ही यह तय किया गया।
  • औषधियों के कॉम्बिनेशन के सेवन से मानव को कोई लाभ नहीं है।
  • बल्कि एक कॉम्बिनेशन के मिश्रित सेवन से जीवन को खतरा है।
  • तो ऐसी स्थिति में इन दवाओं को निर्माण, विक्रय और वितरण को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया।
  • विशेषज्ञों की समिति ने इन कॉम्बिनेशन वाली दवाओं का अलग-अलग ही सेवन करने की सिफारिश की है।

Related posts

महिला रेलकर्मी ने लगाया साथी कर्मचारी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

Bharat Sharma
6 years ago

अलीगढ़ ट्रिपल मर्डर: मंदिर के पुजारी और दंपत्ति की हत्या

Sudhir Kumar
6 years ago

भीड़ ने सिपाही को पीटा तो दूसरे थाने का बताकर बचाई जान

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version