पुलिस की तीसरी आंख ही ले उड़े शहर के शातिर चोर
- पुलिस की तीसरी आंख ही ले उड़े शहर के शातिर चोर |
- प्रमुख चौराहों से चोरी हो गए सीसीटीवी कैमरे |
- तीन माह पहले शहर के आठ प्रमुख चौराहों,स्थानों से पुलिस के सीसीटीवी कैमरे हो गए चोरी |
- सुरक्षा में सेंध, मचा हड़कंप |
- 52 प्रमुख स्थानों पर लगे है पुलिस के सीसीटीवी कैमरे |
एसपी सिटी ने संबंधित थानेदारों से रिपोर्ट की तलब |
- मेरठ शहर के 8 प्रमुख चौराहों से पुलिस के सीसीटीवी कैमरा हो गए चोरी |
- व्यापारियों और आम जनता को सीसीटीवी कैमरे लगाने की नसीहत देने वाली मेरठ पुलिस खुद कितनी सतर्क है इसकी पोल शहर के शातिर चोरों ने खोल कर रख दी है |
- करीब 3 माह पहले शहर के 8 प्रमुख चौराहों स्थानों से पुलिस के सीसीटीवी कैमरा चोरी हो गए |
- इसका पता भी पुलिस को अब लगा है |
इसकी कलाई भी खुल गई कि पुलिसकर्मी कंट्रोल रूम से शहर की कैसे निगरानी कर रहे हैं |
- जो उन्हें कैमरे चोरी होने का दो माह बाद पता चला है |
- अब एसपी सिटी ने संबंधित थानेदारों से इसकी रिपोर्ट तलब की है |
- पुलिस महकमे ने एक निजी कंपनी के सहयोग से शहर में 52 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं |
- इन कैमरों का कंट्रोल रूम घंटाघर स्थित एसपी सिटी के कार्यालय में बनाया गया |
- यहां लगे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से पुलिसकर्मी पूरे शहर की गतिविधियों पर निगाह रखते हैं |
- साल 2018 में पुलिस लाइन में बने ट्रेफिक कंट्रोल रूम से भी इस को जोड़ दिया गया |
- साथ ही 32 अन्य स्थानों पर HD कैमरे लगाए गए इनका मकसद यही है कि वारदात कर अपराधी धागे तो उन्हें शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर धर लिया जाए |
- 8 जगहों पर से चोरी हुए सीसीटीवी कैमरा |
हापुर अड्डा चौराहा, बच्चा पार्क चौराहा,समर गार्डन रोड फतेहेउल्लापुर लिसाड़ी रोड,और रेलवे रोड चौराहे से चोरी हुए सीसीटीवी कैमरा
- जिन स्थानों से यह कैमरे चोरी हुए उनमें से चार चौराहे शहर के मुख्य चौराहों में शुमार है
- यह 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं यह भी कह सकते हैं कि चेन और पर्स स्नैचिंग के यह सॉफ्ट टारगेट एरिया हैं
- पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है कि कहीं किसी साजिश के चलते तो प्रमुख मार्गों से कैमरे चोरी तो नहीं हुए
- ताकि किसी अपराध को कंट्रोल रूम की निगरानी से छुपाया जा सके
- संभव है इन प्वाइंटों के आसपास लगे दूसरे कैमरों से ही चोर का पता चल सकेगा
- पुलिस का कहना है कि सभी संबंधित थानेदारों से जांच रिपोर्ट मांगी गई है
- उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा
- मगर सवाल यह है कि क्या मेरठ पुलिस अपने चोरी हुए कैमरे वापस ला पाएगी यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
Uttar Pradesh Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें