Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कानपुर: ब्लू वर्ल्ड पार्क में चोरी की शिकायत पर कर्मचारियों ने की अभद्रता

theft in Blue World theme Park employees fight with victim

theft in Blue World theme Park employees fight with victim

कानपुर के प्रसिद्ध ब्लू वर्ल्ड पार्क के लॉकर रूम से लोगों का सामान गयाब हो जाता हैं और शिकायत करने पर पार्क इंचार्ज चोरी की घटना को सामने से इनकार करते हुए लोगों के साथ अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं. न तो लॉकर रूम के पास सीसीटीवी कैमरा हैं और ना लोगों के सामान की सुरक्षा करने के पुख्ता इंतजाम.

लॉकर रूम से चोरी हुआ मोबाइल:

कानपुर का ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क अपराध अड्डा बनता जा रहा है लेकिन स्थानीय पुलिस लगातार ब्लू वर्ल्ड का पक्ष लेकर कोई कार्यवाही नहीं करती, जिससे ब्लू वर्ल्ड की दबंगई और गुंडई बढ़ती जा रही है.

बीते दिन ब्लू वर्ल्ड के बाउंसरों द्वारा बाहर से आए एक परिवार के साथ मारपीट का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि आज एक नया मामला सामने आ गया.

ताज़ा मामला ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क में लॉकर रूम से मोबाइल चोरी का है जिसमे चोरी तो चोरी ऊपर से सीना जोरी भी है. कन्नौज में पोस्टेड सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमीश्नल पंकज लाल परिवार के साथ ब्लू वर्ल्ड घूमने आए थे.

वाटर राइडिंग के दौरान उन्होंने लॉकर रूम में कपड़ो के साथ कीमती मोबाइल भी लॉक कर दिया लेकिन जब वापस आए तो देखा कि मोबाइल गायब है.

इंचार्ज से शिकायत पर अभद्रता कर भगाया:

उन्होंने लॉकर रूम के इंचार्ज से शिकायत की तो उसने चोरी की घटना मानने से ही इंकार कर दिया. इतना ही नहीं कुछ और परिवारों ने भी चोरी की शिकायत की. उन्होंने बताया कि उनका पर्स और मोबाइल भी गायब है लेकिन ब्लू वर्ल्ड के कर्मचारियों ने उनकी एक न सुनी और अभद्रता से बात करते हुए सबको भगा दिया.

असिस्टेंट कमिश्नर पंकज लाल ने थाना बिठूर में लिखित शिकायत की लेकिन थाना पुलिस ने उनकी शिकायत तो दर्ज नहीं की बल्कि उल्टा उनको ही सावधानी बरतने की नसीहत दे डाली.

पीड़ित ने लगाया पार्क के कर्मचारियों पर आरोप:

आखिरकार पंकज ने सिस्टम से हार मानकर कोतवाली कन्नौज में मोबाइल गम होने की एफआईआर दर्ज कराई और नया सिम इशू कराया.

पंकज ने ब्लू वर्ल्ड पर आरोप लगाया कि जानबूझकर लॉकर रूम के आसपास सीसीटीवी नहीं लगाए गए जिससे दो चाबियाँ होने पर लॉकर से कीमती सामान चोरी हो जाते है और स्थानीय पुलिस से सांठगांठ के चलते उनपर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती.

मैनपुरी बस हादसा: CM योगी देंगे मृतकों के परिजनों को 2 लाख आर्थिक मदद

Related posts

सलमान नदवी ने किया मानवता कल्याण बोर्ड के गठन का ऐलान

Bharat Sharma
7 years ago

भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी को बताया ‘डूबता जहाज’

Kumar
8 years ago

धर्मेन्द्र यादव की पसंद के दो आईएएस बने डीएम, 4 आईएएस के हुए तबादले!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version